अभिषेक शर्मा की बदौलत इग्लैंड पर भारी पड़ा भारत, 5 मैचों की सीरीज में जीत के साथ शंखनाथ
x

अभिषेक शर्मा की बदौलत इग्लैंड पर भारी पड़ा भारत, 5 मैचों की सीरीज में जीत के साथ शंखनाथ

Ind vs england: लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 3 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली थी. इस जीत के हीरो अभिषेक शर्मा, अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती रहे.


India beat England: सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा की तूफानी पारी की बदौलत भारत (India) ने इंग्लैंड (England) को पहले टी20 मैच में 7 विकेट से हराकर 5 मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. भारत (India) ने यह जीत 43 गेंद शेष रहते हासिल कर ली थी.

कोलकाता के ईडन गार्डन्‍स पर खेले गए मुकाबले में इंग्‍लैंड (England) ने पहले बल्‍लेबाजी की और पूरी टीम 20 ओवर में 132 रन में सिमट गई. वहीं, लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 3 विकेट खोकर महज 12.5 ओवर में जीत हासिल कर ली थी. इस जीत के हीरो अभिषेक शर्मा, अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती रहे.

भारत (India) की तरफ से अभिषेक ने 34 गेंदों पर 5 चौकों और 8 छक्कों की मदद से ताबड़तोड़ 79 रन बनाए. इतना ही नहीं, अभिषेक ने 50 रन महज 20 गेंदों में ही बना लिए थे. इसके साथ ही वह टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले संयुक्त रूप से तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. वहीं, इंग्लैंड (England) की तरफ से तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने 2 और आदिल राशिद ने 1 विकेट लिया. एक समय भारतीय टीम ने 41 रनों पर ही 2 विकेट गंवा दिए थे.

वहीं, तिलक वर्मा 19 और हार्दिक पंड्या 3 रन बनाकर नाबाद रहे. अभिषेक और तिलक के बीच तीसरे विकेट के लिए 42 गेंदों पर 84 रनों की पार्टनरशिप हुई. अब दोनों देशों के बीच अगला मुकाबला शनिवार को चेन्‍नई में खेला जाएगा.

Read More
Next Story