एशिया कप 2025: मंडराते संकट के बादल छंटे! जानिए कब से शुरू होगा टूर्नामेंट
x

एशिया कप 2025: मंडराते संकट के बादल छंटे! जानिए कब से शुरू होगा टूर्नामेंट

Asia Cup 2025 date and venue: एशिया कप 2025 को लेकर अब माहौल सकारात्मक होता जा रहा है. 10 सितंबर से टूर्नामेंट शुरू होने की उम्मीद है. UAE मेजबानी का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. एशिया कप एक बार फिर क्रिकेट फैंस को बड़ा रोमांच देने वाला है.


Asia Cup 2025 latest news: काफी समय से अनिश्चितता में लटके एशिया कप 2025 को लेकर अब अच्छी खबरें आनी शुरू हो गई हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक तनाव के कारण टूर्नामेंट को लेकर जो शक बना हुआ था, अब उसके सुलझने के संकेत मिल रहे हैं. हालांकि, अब तक कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है. लेकिन क्रिकेट से जुड़ी रिपोर्ट्स के मुताबिक, एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) जुलाई के पहले हफ्ते में टूर्नामेंट को लेकर बड़ा फैसला कर सकती है.

10 सितंबर से हो सकता है आगाज

अगर सब कुछ सही रहा तो टी20 फॉर्मेट में होने वाला एशिया कप 10 सितंबर से शुरू हो सकता है. इस बार भी छह टीमें टूर्नामेंट का हिस्सा बनेंगी, जिनमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और यूएई शामिल हैं. प्रचार और आयोजन की तैयारियां भी धीरे-धीरे शुरू हो चुकी हैं.

मेजबानी के लिए UAE सबसे आगे

भले ही भारत को इस बार मेजबान घोषित किया गया हो. लेकिन यूएई (UAE) को मेजबानी देने की संभावना सबसे ज्यादा है. इसकी वजह है एसीसी का वह नियम, जिसके तहत अगर भारत या पाकिस्तान को मेज़बानी मिले तो टूर्नामेंट न्यूट्रल वेन्यू (तटस्थ मैदान) पर ही कराया जाएगा, ताकि राजनीति टूर्नामेंट को प्रभावित न करे. हाइब्रिड मॉडल पर भी बात हो रही है, जिसमें कुछ मैच एक देश में और कुछ दूसरे देश में हो सकते हैं.

पहले क्यों खड़ा हुआ था संकट?

एशिया कप को लेकर असली संकट तब बढ़ा, जब कश्मीर के पहलगाम में अप्रैल 2025 में आतंकी हमला हुआ था. इसके बाद भारत ने "ऑपरेशन सिंदूर" चलाया, जिससे भारत-पाक रिश्ते और बिगड़े और टूर्नामेंट पर सवाल उठने लगे. कई लोगों ने पाकिस्तान के बहिष्कार की मांग की थी.

आईसीसी ने बदला माहौल

हाल ही में ICC ने दो महिला क्रिकेट टूर्नामेंटों— महिला वनडे वर्ल्ड कप (भारत-श्रीलंका में) और महिला टी20 वर्ल्ड कप (इंग्लैंड में) का शेड्यूल जारी किया है. इनमें भारत-पाकिस्तान मैच शामिल किए गए हैं, जैसे 5 अक्टूबर को कोलंबो और 14 जून को एजबेस्टन (इंग्लैंड) में. ये मुकाबले दुनियाभर में सबसे ज़्यादा कमाई कराने वाले मैच माने जाते हैं. हालांकि, BCCI इन पर निर्भर नहीं है. लेकिन ICC, ACC और बाकी देशों के क्रिकेट बोर्ड्स के लिए ये वित्तीय तौर पर बेहद अहम होते हैं.

Read More
Next Story