RCB खरीदने की रेस में अदार पूनावाला की एंट्री, फ्रेंचाइजी के लिए लगाएंगे बड़ी बोली
x

RCB खरीदने की रेस में अदार पूनावाला की एंट्री, फ्रेंचाइजी के लिए लगाएंगे बड़ी बोली

RCB की बिक्री की चर्चा पहली बार तब तेज हुई थी, जब सितंबर 2025 में पूर्व IPL चेयरमैन ललित मोदी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था।


Click the Play button to hear this message in audio format

IPL franchise sale: 17 साल का इंतजार खत्म हुआ, ट्रॉफी बेंगलुरु आई और अब टीम बिकने की चर्चा! IPL में पहली बार चैंपियन बनी RCB को खरीदने की रेस में देश के सबसे बड़े उद्योगपतियों में शामिल अदार पूनावाला की एंट्री ने क्रिकेट और कॉरपोरेट जगत दोनों में हलचल मचा दी है। सवाल बड़ा है कि क्या RCB को मिलेगा नया मालिक और क्या IPL इतिहास की सबसे महंगी डील होने जा रही है?

भारतीय उद्योगपति और सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के सीईओ अदार पूनावाला ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की मशहूर टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को खरीदने में आधिकारिक रूप से दिलचस्पी दिखाई है। IPL 2025 के बाद RCB की संभावित बिक्री को लेकर चल रही अटकलों के बीच यह पहली बार है जब अदार पूनावाला ने खुद इस पर खुलकर बयान दिया है।

सोशल मीडिया पर किया ऐलान

22 जनवरी को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अदार पूनावाला ने लिखा कि वह आने वाले कुछ महीनों में RCB के लिए एक मजबूत और प्रतिस्पर्धी बोली लगाने की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने RCB को IPL की सबसे बेहतरीन टीमों में से एक बताया। RCB ने 17 साल के लंबे इंतजार के बाद हाल ही में अपना पहला IPL खिताब जीता है। इसके तुरंत बाद टीम की बिक्री की चर्चाएं तेज हो गईं। मौजूदा मालिक कंपनी डियाजियो (Diageo) अब फ्रेंचाइजी को बेचने की संभावना पर विचार कर रही है। डियाजियो का मानना है कि पुरुष और महिला दोनों टीमों की सफलता के बाद RCB की फैन फॉलोइंग काफी बढ़ गई है और यही सही समय है अपनी हिस्सेदारी पर रणनीतिक फैसला लेने का।

मार्च 2026 तक पूरी हो सकती है बिक्री प्रक्रिया

रिपोर्ट्स के मुताबिक, डियाजियो 31 मार्च 2026 तक RCB की बिक्री प्रक्रिया पूरी करना चाहती है। कंपनी ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) को भेजे गए पत्र में इसे रॉयल चैलेंजर्स स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड (RCSPL) में अपने निवेश का ‘स्ट्रैटेजिक रिव्यू’ बताया है। RCSPL, यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी है, जो डियाजियो की सहायक इकाई है।

ललित मोदी के बयान से शुरू हुई थीं अटकलें

RCB की बिक्री की चर्चा पहली बार तब तेज हुई थी, जब सितंबर 2025 में पूर्व IPL चेयरमैन ललित मोदी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था। उन्होंने लिखा था कि RCB को लेकर कई ऑफर पहले ठुकराए गए, लेकिन अब ऐसा लगता है कि मालिक इसे बेचने के मूड में हैं। ललित मोदी ने यह भी कहा था कि RCB जैसी मजबूत ब्रांड वैल्यू वाली टीम IPL में अब तक का सबसे बड़ा वैल्यूएशन रिकॉर्ड बना सकती है।

कौन हैं अदार पूनावाला?

अदार पूनावाला भारत के सबसे जाने-माने उद्योगपतियों में से एक हैं। वह सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ हैं, जो दुनिया की सबसे बड़ी वैक्सीन बनाने वाली कंपनी है। कोविड-19 महामारी के दौरान वैक्सीन निर्माण में उनकी अहम भूमिका रही, जिससे उन्हें अंतरराष्ट्रीय पहचान मिली। इसके अलावा वह पूनावाला फिनकॉर्प के चेयरमैन भी हैं और फाइनेंस, रियल एस्टेट और एंटरटेनमेंट जैसे क्षेत्रों में बड़े निवेश कर चुके हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, पूनावाला परिवार की कुल संपत्ति करीब 22.1 अरब डॉलर बताई जाती है।

Read More
Next Story