India vs Pakistan फिर होगा फाइनल में? समझिए पूरा गणित!
x

India vs Pakistan फिर होगा फाइनल में? समझिए पूरा गणित!

Asia Cup 2025: भारत ने जिस तरह से पाकिस्तान पर लगातार चार टी20 मैचों में जीत दर्ज की है, वह सिर्फ आंकड़ों की बात नहीं बल्कि एक रणनीतिक श्रेष्ठता को दर्शाता है.


Click the Play button to hear this message in audio format

IND vs PAK: एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले में भारत ने एक बार फिर पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी है. रविवार, 21 सितंबर को खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया ने 7 गेंद शेष रहते 6 विकेट से जीत दर्ज की. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में हुए इस हाई-वोल्टेज मैच में भारत ने टूर्नामेंट में दूसरी बार पाकिस्तान को हराया. इससे पहले 14 सितंबर को ग्रुप-A के मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 25 गेंद शेष रहते 7 विकेट से हराया था. इस तरह एशिया कप 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की यह दूसरी स्ट्राइक रही.

टी20 में भारत का दबदबा

भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक कुल 15 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले जा चुके हैं, जिनमें से 12 मुकाबलों में भारत विजयी रहा है, जबकि पाकिस्तान ने केवल 3 मैच ही जीते हैं। टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ अपने पिछले चारों टी20 इंटरनेशनल मैच जीते हैं:-

1. टी20 वर्ल्ड कप 2022

2. टी20 वर्ल्ड कप 2024

3. एशिया कप 2025 ग्रुप-A मुकाबला (14 सितंबर)

4. एशिया कप 2025 सुपर-4 मुकाबला (21 सितंबर)

क्या होगी भारत-पाकिस्तान की तीसरी भिड़ंत?

क्रिकेट फैंस के लिए सबसे रोमांचक खबर यह है कि भारत और पाकिस्तान इस टूर्नामेंट में तीसरी बार भी आमने-सामने आ सकते हैं. एशिया कप 2025 के फाइनल में सुपर-4 स्टेज की टॉप दो टीमें जगह बनाएंगी. फिलहाल स्थिति कुछ इस प्रकार है:

1. भारत: 2 अंक | नेट रनरेट: +0.689

2. बांग्लादेश: 2 अंक | नेट रनरेट: +0.121

3. पाकिस्तान: 0 अंक (एक हार)

4- श्रीलंका: 0 अंक (एक हार)

फाइनल में पहुंचने का गणित

भारत को श्रीलंका या बांग्लादेश में से कम से कम एक टीम को हराना होगा. पाकिस्तान को फाइनल में पहुंचने के लिए श्रीलंका और बांग्लादेश दोनों पर जीत दर्ज करनी होगी. अगर ऐसा होता है तो भारत के होंगे 6 अंक, पाकिस्तान के 4 और फाइनल में यह दोनों टीमें फिर से टकरा सकती हैं.

क्या उलझेगा समीकरण?

हालांकि, कुछ उलटफेर की स्थितियां भी सामने आ सकती हैं. अगर बांग्लादेश को भारत और पाकिस्तान दोनों से हार मिलती है और श्रीलंका सिर्फ पाकिस्तान को हरा देता है तो पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश के होंगे 2-2 अंक और फाइनलिस्ट का फैसला नेट रनरेट से होगा.

भारत ने जिस तरह से पाकिस्तान पर लगातार चार टी20 मैचों में जीत दर्ज की है, वह सिर्फ आंकड़ों की बात नहीं बल्कि एक रणनीतिक श्रेष्ठता को दर्शाता है. चाहे वर्ल्ड कप हो या एशिया कप, टीम इंडिया ने हर बार बड़े मुकाबलों में पाकिस्तान पर दबदबा बनाया है.

Read More
Next Story