भारत ने अब तक 8 एशिया कप जीते, पाकिस्तान ने सिर्फ 2
x

भारत ने अब तक 8 एशिया कप जीते, पाकिस्तान ने सिर्फ 2

Asia Cup Final 2025: भारत और पाकिस्तान का यह फाइनल मुकाबला सिर्फ एक क्रिकेट मैच नहीं, बल्कि इतिहास रचने का मौका है. 41 साल के एशिया कप इतिहास में पहली बार दोनों चिर-प्रतिद्वंद्वी आमने-सामने होंगे.


Click the Play button to hear this message in audio format

India vs Pakistan Final 2025: एशिया कप 2025 में एक ऐतिहासिक फाइनल मुकाबला होने जा रहा है. भारत और पाकिस्तान की टीमें पहली बार एशिया कप के फाइनल में आमने-सामने होंगी. भारत ने पहले ही फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया था और अब पाकिस्तान ने बांग्लादेश को हराकर फाइनल में जगह बना ली है. दोनों टीमें 28 सितंबर को दुबई में भिड़ेंगी.

अब तक फाइनल में कौन रहा आगे?

भारत और पाकिस्तान के बीच इंटरनेशनल क्रिकेट में यह 13वां फाइनल मुकाबला होगा. इससे पहले 12 बार फाइनल में दोनों टीमें आमने-सामने आई हैं, जिनमें पाकिस्तान ने 8 बार जीत दर्ज की. वहीं, भारत केवल 4 बार विजेता बना. आखिरी बार दोनों 2017 की ICC चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में भिड़े थे, जिसमें पाकिस्तान ने बाजी मारी थी. भारत ने पाकिस्तान को आखिरी बार फाइनल में 2007 के T20 वर्ल्ड कप में हराया था.

भारत-पाक फाइनल्स का इतिहास

1. 1985 – वर्ल्ड चैंपियनशिप (भारत जीता, मेलबर्न)

* पाकिस्तान 176 रन पर ऑलआउट

* श्रीकांत और रवि शास्त्री की शानदार बल्लेबाज़ी

* भारत ने 8 विकेट से जीत दर्ज की

2. 1986 – ऑस्ट्रल-एशिया कप (पाकिस्तान जीता, शारजाह)

* आखिरी गेंद पर मियांदाद का छक्का

* पाकिस्तान ने रोमांचक जीत हासिल की

3. 1991 – विल्स ट्रॉफी (पाकिस्तान जीता)

* आकिब जावेद ने 7 विकेट चटकाए

* भारत 190 रन पर सिमट गया

4. 1994 – ऑस्ट्रल-एशिया कप (पाकिस्तान जीता)

* आमिर सोहेल की शानदार बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी

* भारत 211 पर ऑलआउट

5. 1998 – सिल्वर जुबली कप (भारत ने 3 में से 2 फाइनल जीते)

* सचिन तेंदुलकर का ऑलराउंड प्रदर्शन

* भारत ने सीरीज़ 2-1 से जीती

6. 1999 – पेप्सी कप (पाकिस्तान जीता)

* अजहर महमूद ने 5 विकेट लिए

* भारत 168 रन पर ऑलआउट

7. 1999 – कोका-कोला कप (पाकिस्तान जीता)

* भारत सिर्फ 125 रन बना सका

* वसीम अकरम को प्लेयर ऑफ द सीरीज

8. 2008 – किटप्लाई कप (पाकिस्तान जीता)

* युनूस खान और सलमान बट के शतक

* भारत ने अच्छा खेल दिखाया लेकिन लक्ष्य तक नहीं पहुंचा

9. 2017 – ICC चैंपियंस ट्रॉफी (पाकिस्तान जीता)

* फखर जमान का शतक

* भारत सिर्फ 158 रन पर ढेर

T20 में अब दूसरी बार होगा फाइनल

1. 2007 – टी-20 वर्ल्ड कप (भारत जीता)

* गौतम गंभीर की 75 रन की पारी

* पाकिस्तान को 5 रन से हराकर भारत बना वर्ल्ड चैंपियन

अब एशिया कप 2025 का T20 फाइनल इस फॉर्मेट में दूसरा बड़ा मुकाबला होगा.

एशिया कप इतिहास

अब तक 16 बार एशिया कप खेला गया है. भारत ने 8 बार खिताब जीता, 3 बार रनर-अप रही. वहीं, पाकिस्तान ने सिर्फ 2 बार टाइटल जीता (2000 और 2012). भारत और पाकिस्तान कभी भी एशिया कप फाइनल में आमने-सामने नहीं आए थे — यह पहली बार होगा! इस बार 8 टीमों ने टूर्नामेंट में भाग लिया और इतिहास में पहली बार भारत-पाकिस्तान दोनों ने फाइनल में जगह बनाई है.

Read More
Next Story