
एशिया कप 2025: रोमांचक मैच में भारत ने श्रीलंका को सुपर ओवर में दी शिकस्त
India vs Sri Lanka: एशिया कप 2025 के एक बेहद रोमांचक मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को सुपर ओवर में हरा दिया.
Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के एक बेहद रोमांचक मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को सुपर ओवर में हरा दिया. भारत ने पहले बैटिंग करते हुए श्रीलंका को 203 रनों का लक्ष्य दिया. जवाब में श्रीलंका की टीम ने भी 20 ओवर में 5 विकेट पर 202 रन बना लिए. ऐसे में मैच टाई हो गया और फिर फैसला सुपर ओवर में हुआ.
सुपर ओवर का पूरा हाल
श्रीलंका ने पहले बल्लेबाज़ी की और सुपर ओवर में सिर्फ 2 रन ही बना सकी. भारत को जीत के लिए 3 रन चाहिए थे. अर्शदीप सिंह ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए पहली गेंद पर कुसल परेरा को आउट कर दिया. दूसरी गेंद पर 1 रन बना. तीसरी गेंद पर कोई रन नहीं बना. फिर एक वाइड बॉल फेंकी गई. चौथी लीगल गेंद पर फिर कोई रन नहीं बना. पांचवीं गेंद पर दासुन शनाका कैच आउट हो गए. अब भारत को जीत के लिए सिर्फ 3 रन चाहिए थे. सूर्यकुमार यादव ने सुपर ओवर की पहली ही गेंद पर ही 3 रन बना दिए और भारत ने मैच अपने नाम कर लिया.
भारत फाइनल में पहुंचा
भारतीय टीम पहले से ही फाइनल में पहुंच चुकी थी, जहां अब उसका मुकाबला 28 सितंबर (रविवार) को पाकिस्तान से होगा. वहीं, श्रीलंका के लिए यह हार बहुत निराशाजनक रही. क्योंकि उनके फाइनल में पहुंचने का सपना टूट गया.
श्रीलंका की पारी का हाल
लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की शुरुआत अच्छी नहीं रही. कुसल मेंडिस जल्दी आउट हो गए. लेकिन फिर पथुम निसंका और कुसल परेरा ने पारी संभाली. दोनों ने मिलकर 127 रन की साझेदारी की. कुसल परेरा ने 32 गेंदों में 58 रन बनाए (8 चौके, 1 छक्का). वरुण चक्रवर्ती ने उन्हें आउट किया. इसके बाद भारत ने चरिथ असलंका और कामिंदु मेंडिस के विकेट भी जल्दी ले लिए. पथुम निसंका ने शानदार शतक (107 रन) लगाया. उन्होंने 58 गेंदों में 7 चौके और 6 छक्के लगाए.
आखिरी ओवर का रोमांच
श्रीलंका को आखिरी ओवर में 12 रन चाहिए थे. हर्षित राणा ने गेंदबाज़ी की. पहली गेंद पर निसंका आउट हो गए. दूसरी गेंद पर 2 रन आए. तीसरी गेंद पर 1 बाई रन. चौथी गेंद पर शनाका ने 2 रन लिए. पांचवीं गेंद पर चौका लगाया. आखिरी गेंद पर श्रीलंका को 3 रन चाहिए थे. लेकिन शनाका सिर्फ 2 रन ही बना सके. इस तरह मैच टाई हो गया और सुपर ओवर में भारत ने बाज़ी मार ली.