
टॉस बनेगा टर्निंग प्वॉइंट, दुबई में भिड़ेंगी भारत-पाक टीमें
एशिया कप 2025 में भारत-पाक आमने-सामने होंगे। दुबई स्टेडियम में टॉस होगा निर्णायक। सूर्यकुमार यादव की टीम पिछली हार का बदला लेने उतरेगी।
भारत और पाकिस्तान रविवार (14 सितंबर) को एशिया कप 2025 के सबसे बड़े मुकाबले में आमने-सामने होंगे। यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां दोनों टीमों का रिकॉर्ड रोमांचक रहा है।
शानदार शुरुआत के बाद बड़ी जंग
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने टूर्नामेंट के पहले मैच में यूएई को 9 विकेट से हराकर विजयी आगाज किया। दूसरी ओर, पाकिस्तान ने ओमान को 93 रनों से पराजित कर अपने अभियान की धमाकेदार शुरुआत की। दोनों ही टीमें अब अपनी लय को बरकरार रखने के लिए उतारू हैं।
दुबई में भारतीय रिकॉर्ड
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम पर भारतीय टीम ने अब तक 10 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। इनमें से भारत को 6 जीत और 4 हार मिली है। हालांकि, पाकिस्तान के खिलाफ यहां तस्वीर थोड़ी अलग रही है।भारत-पाक के बीच यहां अब तक 3 टी20 मैच हुए हैं।भारत को केवल 1 जीत मिली, जबकि पाकिस्तान ने 2 बार बाज़ी मारी।2021 के टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया था।
2022 एशिया कप में दोनों के बीच दो मुकाबले हुए थे—पहले में भारत ने 5 विकेट से जीत दर्ज की, जबकि दूसरे में पाकिस्तान ने भी 5 विकेट से वापसी की।इस बार भारत चाहेगा कि जीत दर्ज कर हेड-टू-हेड स्कोर 2-2 पर ला सके।
टॉस की अहमियत
दुबई में टॉस जीतना अक्सर मैच का रुख तय करता है।भारत ने यहां खेले 10 टी20 मैचों में 4 बार टॉस जीतकर मैच भी जीता।टॉस हारने पर भारत ने सिर्फ 2 जीत हासिल की और 4 बार हार का सामना किया।कुल मिलाकर इस मैदान पर खेले गए 95 मैचों में 55 बार टॉस जीतने वाली टीम जीती है, जबकि 40 बार टॉस हारने वाली टीम ने बाज़ी मारी।यानी इस मुकाबले में भी सिक्के का उछलना टीम इंडिया के लिए अहम साबित हो सकता है।
संभावित टीमें
भारत (कप्तान – सूर्यकुमार यादव): शुभमन गिल (उप-कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती।
पाकिस्तान (कप्तान – सलमान अली आगा): अबरार अहमद, फखर जमां, हारिस रऊफ, हसन अली, हुसैन तलत, हसन नवाज, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, सलमान मिर्जा, शाहीन आफरीदी, सुफियान मुकीम, सैम अयूब, साहिबजादा फरहान, फहीम अशरफ।
अब सबकी नज़र इस बात पर है कि क्या सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत दुबई में अपनी पिछली नाकामियों का हिसाब चुकता कर पाएगा या फिर पाकिस्तान एक और बार इतिहास दोहराएगा।