
एशिया कप 2025: भारत-पाक मैच में खाली स्टेडियम, क्या बॉयकॉट असली वजह?
India vs Pakistan: भारत-पाकिस्तान जैसे हाई-वोल्टेज मुकाबले में खाली स्टेडियम एक नई बहस को जन्म दे रहे हैं. टिकटों की ऊंची कीमतें, दिग्गज खिलाड़ियों की अनुपस्थिति या राजनीतिक कारण — जो भी वजह हो, दर्शकों की ठंडी प्रतिक्रिया आयोजकों और क्रिकेट बोर्ड के लिए चिंता का विषय है.
Asia Cup 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले क्रिकेट मुकाबलों के टिकट आमतौर पर सबसे पहले बिकते हैं. लेकिन एशिया कप 2025 में इस परंपरा में एक बड़ा बदलाव देखा गया है. रविवार को होने वाले भारत-पाकिस्तान मुकाबले से पहले अब भी टिकट आसानी से उपलब्ध हैं और वो भी तमाम सीटिंग कैटेगरी में.
खाली हैं सीटें
टिकट बुकिंग साइट्स पर "VIP Suites East" की दो सीटों की कीमत लगभग ₹2.5 लाख बताई जा रही है, जिसमें आसिल सीटिंग, अनलिमिटेड खाना-पेय, पार्किंग पास, VIP क्लब/लाउंज एक्सेस और प्राइवेट प्रवेश द्वार व शौचालय जैसी सुविधाएं शामिल हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, टिकट की कीमत रॉयल बॉक्स ₹2.3 लाख, स्काई बॉक्स ₹1.6 लाख, प्लैटिनम टिकट ₹75,659 और सस्ती टिकट (दो के लिए) ₹10,000 से शुरू हैं.
बॉयकॉट की अपील असली वजह?
पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने इस कम रुचि को लेकर एक वीडियो में सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि भारत T20I खेल रहा है और स्टेडियम खाली हैं, ऐसा कैसे हो सकता है? UAE में भारत-यूएई मैच के दौरान स्टैंड्स लगभग खाली थे. अब भारत-पाकिस्तान मैच के लिए भी यही हाल है. जनरल टिकट्स तो बिक गए हैं, लेकिन ₹18,000-20,000 वाली प्रीमियम सीटें अब भी उपलब्ध हैं। ये क्या हो रहा है?
आकाश ने आगे कहा कि क्या ये विराट कोहली और रोहित शर्मा के रिटायरमेंट का असर है या फिर ये महंगे टिकट्स की वजह से है या भारत-पाक मैच के बॉयकॉट की अपील असली वजह है? जो भी हो, स्टेडियम खाली हैं और ये चिंता की बात है.
दोनों ने जीता है पहला मुकाबला
भारत ने अपने पहले मैच में UAE को 9 विकेट से हराया. वहीं, पाकिस्तान ने ओमान को 93 रन से मात दी. पूर्व पाक कप्तान वसीम अकरम ने एक इंटरव्यू में कहा कि भारत खिलाड़ी के लिहाज़ से मजबूत टीम है, लेकिन पाकिस्तान ने हाल ही में ट्राई-सीरीज़ जीती है और उसी आत्मविश्वास के साथ मैदान में उतरेगा. मुकाबला कड़ा होगा. वसीम अकरम ने यह भी कहा कि पाकिस्तानी टीम अभी युवा है और नए कप्तान सलमान आगा और कोच माइक हेसन के नेतृत्व में है. उन्होंने कहा कि यह टीम एक अच्छी यूनिट बनने की राह पर है. लेकिन फौरन नतीजे नहीं मिलेंगे और हमें जल्दबाज़ी नहीं करनी चाहिए.