भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने टेके घुटने, एडिलेड टेस्ट में 10 विकेट करारी हार; सीरीज 1-1 से बराबर
कप्तान पैट कमिंस की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारत को 10 विकेट करारी शिकस्त दी.
Border-Gavaskar Trophy: कप्तान पैट कमिंस की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारत को 10 विकेट करारी शिकस्त दी. तीसरे दिन केवल 19 रनों का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया को किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा और टीम ने बिना विकेट खोए महज 3.2 ओवर में जीत हासिल कर ली. नाथन मैकस्वीनी 10 और उस्मान ख्वाजा 9 रन पर नाबाद रहे. ऑस्ट्रेलिया ने इस जीत के साथ ही सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है.
बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला एडिलेड ओवल में खेला गया. ऑस्ट्रेलिया ने दिन की शुरुआत में भारत को 175 रनों पर समेट दिया. इस दौरान कमिंस ने पांच विकेट पूरे किए. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के लिए तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने कुल आठ विकेट लिए. जबकि कप्तान पैट कमिंस ने सात विकेट लिए. बल्लेबाज ट्रैविस हेड ने 140 रनों की पारी खेलकर उम्दा प्रदर्शन किया. भारत के लिए केवल नितीश रेड्डी ने दोनों पारियों में 42 रनों की अच्छी पारी खेली.
शनिवार को शाम के समय खराब बल्लेबाजी के कारण ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों ने भारतीय शीर्ष क्रम को ध्वस्त कर दिया था. सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल के कमजोर प्रदर्शन के कारण शुभमन गिल, विराट कोहली और रोहित शर्मा पर दबाव था कि वे ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 157 रनों की बढ़त दिलाएं. गिल को मिशेल स्टार्क की क्लासिक इनस्विंगर ने आउट कर दिया. जबकि कोहली ने बोलैंड को चौथे स्टंप पर अपना बाहरी किनारा दे दिया. रोहित शर्मा अपनी शुरुआती राहत का पूरा फायदा नहीं उठा सके. क्योंकि पैट कमिंस ने भारतीय कप्तान को ऑफ स्टंप के ऊपर से गेंद को हिट करके आउट कर दिया.
वहीं, अब टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला 14 दिसंबर से ब्रिस्बेन में खेला जाएगा.
Massive win in Adelaide for Australia as they level the series 1-1 💪#WTC25 | #AUSvIND 📝: https://t.co/D4QfJY2DY1 pic.twitter.com/RXZusN98wU
— ICC (@ICC) December 8, 2024