यूएई में भिड़ेंगी भारत-पाकिस्तान की टीम, एक नजर में चैंपियंस ट्रॉफी 2025
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान में 23 फरवरी को यूएई में भिड़ंत होगी। यहां हम आपको पूरे शेड्यूल के बारे में बताएंगे।
India Vs Pakistan Champions Trophy 2025: अब यह साफ है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान एक दूसरे के खिलाफ पिच पर नजर आएंगे, हालांकि दोनों के बीच मुकाबला पाकिस्तानी जमीन पर नहीं होगा। ऐसे में आप सोच रहे होंगे कि किस मैदान में दोनों टीमें एक दूसरे से भिड़ेंगी। दोनों के बीच चैंपियंस ट्रॉफी (India Vs Pakistan UAE Match) का पहला मैच 23 फरवरी 2025 में यूएई में होगा। इसके साथ ही अगर दोनों टीमें सेमीफाइनल और फाइनल में भिड़ती हैं तो तटस्थ जगह का चुनाव होगा। इस संबंध में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) ने यूएई सरकार के साथ बैठक की थी। भारत के ग्रुप में पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड हैं। 20 फरवरी को भारत- बांग्लादेश, 2 मार्च को भारत-न्यूजीलैंड के बीच मैच है।
19 फरवरी को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच (Pakistan Vs New Zealand Karachi Match पहला मैच 19 फरवरी को कराची में खेला जाएगा। पाकिस्तान का बांग्लादेश (Pakistan Vs Bangladesh Rawalpindi Match) के साथ आखिरी लीग मैच 27 फरवरी को रावलपिंडी में खेला जाना है। दूसरे ग्रुप में (Group 2 Team Name) अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका है।इएसपीएन क्रिक इंफो के मुताबिक भारत को अगर छोड़ दें तो दोनों ग्रुप के मैच रावलपिंडी, लाहौर और कराची में खेले जाएंगे।
दोनों सेमीफाइनल (Champions Trophy 2025 Semifinal) चार मार्च को खेले जाएंगे। 9 मार्च को फाइनल मैच खेला जाएगा। इसके लिए रिजर्व डे रखा गया है। अगर भारत सेमीफाइनल में पहुंचता है तो यूएई में मैच होगा। अगर भारत क्वॉलिफाई नहीं करता है तो मैच पाकिस्तान में होगा। इसी तरह अगर भारत फाइनल में जगह बनाता है उस सूरत में भी फाइनल (Champions Trophy 2025 Final Match) यूएई में होगा।