क्या बांग्लादेश क्या पाकिस्तान सबको दी मात, यहां दिखा है इंडिया का जलवा
x

क्या बांग्लादेश क्या पाकिस्तान सबको दी मात, यहां दिखा है इंडिया का जलवा

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होने जा रहा है। बता दें कि हाइब्रिड मॉडल के तहत इस टूर्नामेंट में भारत अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा


ICC Champions Trophy 20225: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के आगाज में अब महज एक दिन शेष है। 19 फरवरी से शुरू होने वाले क्रिकेट के इस महाकुंभ में भारत अपना पहला मैच 20 फरवरी को दुबई में बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगा। 23 फरवरी भारत अपने दूसरे मैच में पाकिस्तान के साथ भिड़ेगा, वहीं 2 मार्च को तीसरा मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ है। बता दें कि भारत अपने सभी मैच दुबई में ही खेलेगा।

दुबई में अजेय रहा है भारत
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत का प्रदर्शन शानदार रहा है। इस स्टेडियम में बांग्लादेश और पाकिस्तान के खिलाफ भारत अजेय रहा है। दोनों टीमों को भारतीय क्रिकेट टीम ने दो बार मात दी है। इस मैदान पर भारत ने अब तक कुल 6 मैच खेले हैं, इनमें से पांच में जीत दर्ज की है। अफगानिस्तान के साथ एक मैच बराबरी पर छूटा था। पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीम को 2-2 बार मात दी है। हॉन्गकॉन्ग को एक दफा शिकस्त दी है। यह सभी 6 वनडे मैच साल 2018 में एशिया कप के दौरान खेले गए थे। भारत ने फाइनल में बांग्लादेश को हराकर खिताब भी जीता था।

चैंपियंस ट्रॉफी में कुल 15 मुकाबले
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कुल 8 टीमों के बीच 15 मुकाबले होंगे। सभी 8 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड एक ग्रुप में हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड और अफगानिस्तान दूसरे ग्रुप में है। सभी 8 टीमों को अपने अपने ग्रुप में 3-3 मैच खेलने है। दोनों ग्रुप की टॉप दो टीम को सेमीफाइनल खेलने का मौका मिलेगा। अगर कोई टीम फाइनल तक सफर तय करती है तो उसे पांच मैच खेलने होंगे।

सभी 15 मैच चार जगहों कराची, रावलपिंडी, लाहौर और दुबई में होंगे। भारत अपने सभी मैच दुबई में खलेगा। अगर टीम इंडिया फाइनल में जगह बनाने में कामयाब होती है उस सूरत में फाइनल दुबई में होगा। अगर कोई दूसरी टीम फाइनल में जगह बनाती है तब लाहौर में खिताबी मुकाबला होगा।

Read More
Next Story