
सूर्यकुमार यादव, हारिस रऊफ़ पर जुर्माना; साहिबज़ादा फ़रहान को चेतावनी; PCB और BCCI कर सकते हैं अपील
जांच के बाद ICC ने माना कि रऊफ़ का भारतीय दर्शकों की ओर गिरते विमानों की नक़ल करना आक्रामक और अस्वीकार्य था। दूसरी ओर, फ़रहान की ‘गनशॉट’ वाली सेलिब्रेशन को चेतावनी तक सीमित रखा गया।
एशिया कप के दौरान भारत-पाकिस्तान मुकाबलों में आचरण को लेकर ICC ने टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव और पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ हारिस रऊफ़ पर उनकी मैच फीस का 30% जुर्माना लगाया है। वहीं, पाकिस्तान के साहिबज़ादा फ़रहान को केवल चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।
रिपोर्ट के अनुसार, हारिस रऊफ़ को भारतीय दर्शकों की ओर आक्रामक इशारे करने के लिए दंडित किया गया। सूर्यकुमार यादव पर पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों और भारतीय सेना के प्रति एकजुटता दिखाने के चलते जुर्माना लगाया गया।
साहिबज़ादा फ़रहान ने अर्धशतक पूरा करने के बाद हवाई गोली चलाने जैसा इशारा किया था, जिसके लिए उन्हें चेतावनी दी गई लेकिन आर्थिक दंड नहीं।
ICC मैच रेफरी रिची रिचर्डसन ने इन सिफ़ारिशों को मंज़ूरी दी। हालांकि, तीनों खिलाड़ियों, रऊफ़, फ़रहान और यादव ने खुद को निर्दोष बताया है और PCB तथा BCCI दोनों इन सज़ाओं के ख़िलाफ़ अपील कर सकते हैं।
ICC ने गुरुवार और शुक्रवार को अनुशासनात्मक सुनवाई की, जिसमें दोनों टीमों के मैनेजर भी शामिल रहे। विवाद की शुरुआत तब हुई जब PCB ने आरोप लगाया कि मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ़्ट ने टॉस के दौरान आचार संहिता का उल्लंघन किया। हालांकि, जांच में ICC ने पाइक्रॉफ़्ट को क्लीन चिट दे दी। इसके बाद PCB ने सूर्यकुमार यादव की पोस्ट-मैच टिप्पणियों पर आपत्ति जताई, वहीं BCCI ने रऊफ़ और फ़रहान की हरकतों पर कार्रवाई की मांग की।
जांच के बाद ICC ने माना कि रऊफ़ का भारतीय दर्शकों की ओर गिरते विमानों की नक़ल करना आक्रामक और अस्वीकार्य था। दूसरी ओर, फ़रहान की ‘गनशॉट’ वाली सेलिब्रेशन को चेतावनी तक सीमित रखा गया।
अब देखना यह होगा कि जब ICC का अंतिम बयान आएगा तो इन सिफ़ारिशों को लागू किया जाता है या नहीं। उधर, दोनों टीमें रविवार को होने वाले फाइनल में आमने-सामने होंगी, जहां मैदान के बाहर के विवादों ने मैच को और भी तनावपूर्ण बना दिया है।