सिडनी टेस्ट में भारत की शर्मनाक हार, ऑस्ट्रेलिया की WTC में एंट्री
x

सिडनी टेस्ट में भारत की शर्मनाक हार, ऑस्ट्रेलिया की WTC में एंट्री

India Australia Test Series: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच अंतिम टेस्ट मैच सिडनी में तीसरे दिन ही समाप्त हो गया। ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम कर ली है


Sydney Test Match Day 3 Highlights: सिडनी टेस्ट मैच आज तीसरे दिन खत्म हो गया।ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच को 6 विकेट से जीत लिया। इस तरह से ना सिर्फ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) को अपने नाम किया बल्कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के फाइनल में भी जगह बना ली।ऑस्ट्रेलिया ने पांच टेस्ट मैच की सीरीज में 3-1 से जीत दर्ज की। बता दें कि गाबा टेस्ट (Gabba Test Draw) ड्रॉ हो गया था। भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने 9 साल के बाद जीत दर्ज की है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अब दक्षिण अफ्रीका से ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला होगा जो 11-15 जून के बीच लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाएगा। अगर भारतीय टीम की बात करें तो इससे पहले घरेलू मैदान पर न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।

इससे पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल खेली थी हालांकि हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन इस दफा फाइनल में पहुंचने का सपना टूट गया।

चोटिल होने की वजह से कप्तान जसप्रीत बुमराह तीसरे दिन के खेल में शामिल नहीं हो पाए थे। इन सबके बीच प्रसिद्ध कृष्णा की घातक गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया की टीम बैकफुट पर जरूर भेजा है। लेकिन कम स्कोर की वजह से भारतीय गेंदबाज मैच को अपनी तरफ नहीं मोड़ सके। है। भारत ने अपनी दूसरी पारी में 157 रन बनाए थे। मैच (Border Gavaskar Trophy) का दूसरा दिन पूरी तरह से गेंदबाजों के नाम रहा।

सिडनी में भारत का रिकॉर्ड

भारत ने अब तक कुल 13 टेस्ट खेले हैं जिसमें पांच में हार, सात मैच ड्रॉ और एक मैच में जीत मिली है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया ने अब तक कुल 28 टेस्ट सीरीज खेले हैं, इनमें से भारत को 11 में जीत, ऑस्ट्रेलिया को 12 में जीत मिली है। पांच मैच ड्ऱॉ रहे हैं।

ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 2-1 से आगे

भारत -ऑस्ट्रेलिया का पहला मैच यानी पर्थ टेस्ट (Perth Test Match) भारत के नाम, एडिलेड टेस्ट (Adeliade Test Match) ऑस्ट्रेलिया के नाम, गाबा टेस्ट (Gabba Test) ड्रा, मेलबर्न (Melbourne Test) में ऑस्ट्रेलिया की जीत। यानी ऑस्ट्रेलिया की टीम 2-1 से आगे है।

Read More
Next Story