चेन्नई में छा गए 'तिलक', कैप्टन सूर्य कुमार यादव के फैसले ने बदल दी किस्मत
इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई टी 20 में तिलक वर्मा की जमकर तारीफ हो रही है। लेकिन कप्तान सूर्य कुमार का एक फैसला ना सिर्फ तिलक बल्कि भारतीय टीम के लिये ट्रंप कार्ड बना।
IND vs ENG 2nd 20: इंग्लैंड और भारत के बीच पांच मैचों की टी 20 सीरीज का दूसरा मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम (Chepauk Staduim T20) में खेला गया था। इस मैच में भारत को 166 का टारगेट मिला। संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा ने पारी की शुरुआत की। लेकिन भारतीय टीम लड़खड़ा गई। फैन्स को लगा कि यह मैच भारत के हाथ से निकल चुका है। लेकिन तिलक वर्मा ने जिस तरह से कमान संभाली वो काबिलेतारीफ है। फैन्स भी कह रहे हैं कि अब तिलक का टाइम आ चुका है। इसके साथ ही हो लोग कप्तान सूर्य कुमार यादव (Surya Kumar Yadav) के फैसले की तारीफ भी कर रहे हैं। तिलक इस मैच में तीसरे नंबर पर बैटिंग के लिए उतरे थे।
अब तिलक (Tilak Varma) का टाइम कैसे आया। दरअसल 2024 में जिन्बाब्वे और श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से चोट की वजह से बाहर होना पड़ा। चोट से जब उबरे तो आईसीसी की रैंकिंग में लुढ़क गये। इसी तरह बांग्लादेश के खिलाफ टी 20 के लिए बनी शुरुआती टीम का हिस्सा नहीं बन सके थे। हालांकि बाद में शिवम दुबे के चोटिल होने के बाद मौका मिला। लेकिन खेलने का मौका नहीं मिला।
तिलक वर्मा को दक्षिण अफ्रीका (South Africa T20 Match) के दौरे के लिए चुना गया। लेकिन शुरुआती दो मैचों में प्रदर्शन कुछ खास नहीं था। उस समय तिलक ने चौथे नंबर पर बैटिंग की थी। दूसरे टी 20 के बाद तिलक ने सूर्य कुमार यादव से तीसरे नंबर पर बैटिंग की अपील की। आमतौर पर सूर्य कुमार यादव तीसरे नंबर पर बैटिंग करते हैं लेकिन उन्होंने तिलक को मौका दिया। उनका यह फैसला काम कर गया। सेंचुरियन टी 20 में तिलक ने नाबाद 107 रन बनाए और इंटरनेशनल गेम में उनका पहला शतक था। जोहानिसबर्ग में भी 120 रन की नाबाद पारी खेली।
सूर्य कुमार यादव ने कहा कि तिलक वर्मा उनके पास आए थे। उन्होंने पूछा कि क्या तीसरे नंबर पर बैटिंग कर सकता हूं। मैंने उनसे कहा कि आप खेल सकते हैं क्योंकि यह बात उन्हें पता था कि वो अच्छा कर सकते हैं। तिलक वर्मा ने तब कहा था कि इसका सारा श्रेय कप्तान सूर्या को जाता है।मैच से पहले उन्होंने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी की बात कही थी और वो बेहद खुश हैं कि उन्हें मौका मिला। वो अपने बेसिक्स पर पूरा भरोसा रहता है।
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी 20 में सूर्य कुमार यादव ने तीसरे नंबर पर बैटिंग की थी। लेकिन वो खाता नहीं खोल पाए थे। उस मैच में तिलक वर्मा चौथे नंबर पर बैटिंग के लिए उतरे और नाबाद 19 रन बनाए। लेकिन दूसरे टी 20 में तिलक को तीसरे नंबर पर भेजा और वो ट्रिक काम कर गया।