यहां भी नहीं चले रोहित शर्मा, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टेंशन
x

यहां भी नहीं चले रोहित शर्मा, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टेंशन

इंग्लैंड के खिलाफ नागपुर वनडे को टीम इंडिया ने जीत लिया। लेकिन कप्तान रोहित शर्मा कुछ खास नहीं कर सके। महज सात गेंद में सिर्फ 2 रन का योगदान दे सके।


IND vs ENG: नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पर भारत ने इंग्लैंड को पहले मैच में हरा दिया। 38.4 ओवर में चार विकेट शेष रहते ही शानदार जीत दर्ज की। शुभमन गिल,अक्षर पटेल ने शानदार बल्लेबाजी की। लेकिन कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बल्ले से फिर रन नहीं निकला। उन्होंने सात गेंद का सामना किया और महज 2 रन बना सके। रोहित पिछली 16 पारी में तीनों फॉर्मेट में फ्लॉप रहे हैं। ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy से पहले चिंता बढ़ गई है।

रोहित का फ्लॉप प्रदर्शन
रोहित शर्मा 16 पारियों में अब तक सिर्फ 166 रन बना पाने में कामयाब रहे हैं। नागपुर मैच में साकिब महमूद ने उन्हें इनस्विंगर बॉल की जाल में फंसा कर आउट कर दिया। बड़ी बात यह है कि इंग्लैंड के खिलाफ वनडे के बाद रोहित शर्मा को इसी फॉर्मेट में चैंपियंस ट्रॉफी में भी खेलना है। ऐसे में खराब फॉर्म चिंता की बड़ी वजह है। इंग्लैंड के खिलाफ अभी 2 वनडे और खेले जाने हैं लिहाजा उनके पास फॉर्म में वापसी करने का मौका है। अभी तक उनका औसत 10.37 है। पिछले 16 पारी में रोहित शर्मा महज एक बाद फिफ्टी जड़ने में कामयाब रहे हैं। 11 दफा वो सिंगल डिजीट में सिमट गए। चार दफा वो दहाई की डिजिट में रहे लेकिन आंकड़ा 25 के अंदर ही सिमट गया।


Read More
Next Story