वानखेड़े में रन चेज करना आसान नहीं, भारतीय बल्लेबाजों को दिखाना होगा दम
x

वानखेड़े में रन चेज करना आसान नहीं, भारतीय बल्लेबाजों को दिखाना होगा दम

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच खेला जा रहा है। इस मैच में अब पूरा दारोमदार भारतीय बल्लेबाजों पर है।


India New Zealand Mumbai Test Match: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरे टेस्ट मैच का तीसरा दिन है। पिछले दो मैच में जीत के बाद कीवी टीम के हौसले बुलंद है। इस स्टेडियम में रनचेज करना आसान नहीं रहा है। सिर्फ एक बार 100 से अधिक रन का टारगेट चेज हो पाया है। ऐसी सूरत में भारतीय बल्लेबाजों(Team India Batsman) को दम दिखाना होगा।दूसरे दिन खेल की समाप्ति तक न्यूजीलैंड की टीम में 9 विकेट पर 171 रन बनाए थे। अभी एक विकेट बचा हुआ है। इस तरह से लीड 143 रन की है। भारत के सामने पहली चुनौती एक विकेट के साथ न्यूजीलैंड की पारी को रोकना है। इससे पहले न्यूजीलैंड की टीम ने पहली पारी में 235 रन बनाई थी। जवाब में भारतीय टीम ने 263 रन बनाया था। इस लिहाज से भारतीय टीम को 28 रन की लीड मिली थी।

रन चेज आसान नहीं

क्रिकेट के जानकार कहते हैं कि वानखेड़े(Wankehde Test Match) में चौथी पारी में रन का पीछा करना आसान नहीं होगा। इसके पीछे आंकड़े खुद ब खुद गवाही देते हैं। साल 2000 में साउथ अफ्रीका (South Africa) की टीम 100 के स्कोर को पीछा करने में कामयाब हुई थी। इसका अर्थ यह है कि उसके बाद कोई भी टीम इस पिट पर 100 के स्कोर को चेज नहीं कर सकी।भारतीय टीम को 24 साल पहले के रिकॉर्ड को दोहराना होगा। इससे पहले भारत ने साल 1984 में रन चेज किया था। इंग्लैंड ने जीत के लिए 48 रन का लक्ष्य दिया था जिसे भारत ने 51 रन बनाकर जीत लिया था।

ओपनर्स पर जिम्मेदारी अधिक

अगर आप वानखेड़े में चौथी पारी में रनचेज के इतिहास को देखें तो मुकाबला कड़ा होगा। भारतीय टीम को यह मैच जीतने के लिए चौथी पारी में बेहतर खेल दिखाना होगा। न्यूजीलैंड के स्पिनर्स के सामने बल्लेबाजों को सर्तक और खुलकर दोनों तरह से खेलना होगा। ऐसे में ओपनर बैट्समैन रोहित शर्मा(Rohit Sharma) और यशस्वी जायसवाल(Yashasvi Jaiswal) पर बेहतर शुरुआत की जिम्मेदारी ज्यादा है। अगर पिछले दो टेस्ट मैच को देखा जाए तो टीम इंडिया के बैट्समैन ने निराश किया है।
Read More
Next Story