India Vs Newzeland T-20 : गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में रनों की सुनामी देखने को मिली। भारत ने तीसरे टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड को बुरी तरह रौंद दिया है। टीम इंडिया ने 154 रनों के लक्ष्य को मात्र 10 ओवर में हासिल कर लिया। भारत ने यह मैच 8 विकेट से अपने नाम किया। इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज पर 3-0 से कब्जा जमा लिया है। अभिषेक शर्मा और सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी के आगे कीवी गेंदबाज बेबस नजर आए। यह भारत की घर पर गेंदों के लिहाज से अब तक की सबसे बड़ी जीत है। टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया का यह प्रदर्शन विरोधियों के लिए खतरे की घंटी है। अभिषेक शर्मा ने अपनी तूफानी पारी से दर्शकों का दिल जीत लिया। वहीं, कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी अपनी क्लास दिखाई। गुवाहाटी में भारतीय बल्लेबाजों ने जिस तरह गदर काटा, वह लंबे समय तक याद रखा जाएगा।
अभिषेक और सूर्या ने मचाया गदर
लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत थोड़ी लड़खड़ा सकती थी। लेकिन ईशान किशन ने शुरू में ही माहौल बना दिया। ईशान 13 गेंदों में 28 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उनके आउट होने के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव क्रीज पर आए। इसके बाद तो मैदान पर चौकों और छक्कों की बारिश होने लगी। अभिषेक शर्मा ने कीवी गेंदबाजों की जमकर खबर ली। उन्होंने सिर्फ 14 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। यह टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किसी भारतीय का दूसरा सबसे तेज अर्धशतक है। भारत ने सिर्फ 3.1 ओवर में ही 50 रन पूरे कर लिए थे। अभिषेक ने 20 गेंदों में नाबाद 68 रन बनाए। उन्होंने 340 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। उनकी पारी में सात चौके और 5 छक्के शामिल थे।
कप्तान ने भी जड़ा लगातार दूसरा अर्धशतक
दूसरे छोर पर कप्तान सूर्यकुमार यादव भी शांत नहीं बैठे। उन्होंने अभिषेक के साथ मिलकर रन चेज को मजाक बना दिया। सूर्या ने लगातार दूसरा अर्धशतक जड़ते हुए अपनी फॉर्म साबित की। उन्होंने महज 25 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। सूर्या 26 गेंदों में 57 रन बनाकर नाबाद रहे। उनकी पारी में छह चौके और 3 गगनचुंबी छक्के शामिल थे। दोनों बल्लेबाजों ने जिस तरह से बल्लेबाजी की, उससे कीवी कप्तान के पास कोई जवाब नहीं था। भारत ने पावरप्ले के अंदर ही अपनी जीत लगभग तय कर ली थी। मैच खत्म करने के लिए टीम इंडिया ने सिर्फ 10 ओवर का समय लिया।
कीवी बल्लेबाजी की कमर टूटी
इससे पहले, भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीता था। उन्होंने मेहमान टीम को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। जसप्रीत बुमराह की धारदार गेंदबाजी के सामने न्यूजीलैंड की टीम टिक नहीं सकी। पूरी टीम निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर सिर्फ 153 रन ही बना सकी। कीवी टीम की शुरुआत बेहद खराब रही थी। मेहमान टीम ने सिर्फ 2 रन के स्कोर पर डेवोन कॉन्वे (1) का विकेट गंवा दिया। इसके बाद रचिन रवींद्र (4) भी जल्दी पवेलियन लौट गए। न्यूजीलैंड ने 13 रन के स्कोर तक अपने 2 विकेट खो दिए थे। पावरप्ले खत्म होने तक न्यूजीलैंड के 3 विकेट गिर चुके थे और स्कोर 36 रन था।
बुमराह और स्पिनरों का कमाल
ग्लेन फिलिप्स ने टिम सीफर्ट के साथ मिलकर पारी संभालने की कोशिश की। लेकिन सीफर्ट 11 गेंदों में 12 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद फिलिप्स ने मार्क चैपमैन के साथ 52 रनों की साझेदारी की। चैपमैन 32 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, फिलिप्स ने 40 गेंदों में 48 रनों की संघर्षपूर्ण पारी खेली। अंत में कप्तान मिचेल सेंटनर ने 27 रन जोड़े। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 17 रन देकर 3 विकेट चटकाए। हार्दिक पंड्या और रवि बिश्नोई ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। एक सफलता हर्षित राणा को मिली।
टीम इंडिया का सीरीज में दबदबा
इस धमाकेदार जीत के साथ भारत सीरीज में 3-0 से आगे है। भारत ने दूसरे टी20 में 209 का लक्ष्य 15.2 ओवर में हासिल किया था। वहीं पहले मुकाबले में 238 रनों का पहाड़ खड़ा किया था। अभिषेक शर्मा की बल्लेबाजी और सूर्या की फॉर्म टीम के लिए शुभ संकेत है। विरोधी टीमों के गेंदबाज अब भारतीय बल्लेबाजी लाइन-अप से थर-थर कांपेंगे।