मेलबर्न में किसका पंच पड़ेगा भारी, बॉक्सिंग डे टेस्ट क्यों मिला नाम
x

मेलबर्न में किसका पंच पड़ेगा भारी, बॉक्सिंग डे टेस्ट क्यों मिला नाम

Melbourne Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच मेलबर्न में खेला जाएगा। इसे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच भी कहा जा कहा है। यहां इसके बारे में बताएंगे।


India Australia Test Match Series: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच कुल तीन टेस्ट खेले जा चुके हैं। नतीजा 1-1 की बराबरी पर है। पर्थ टेस्ट (India wins Perth Test) में भारत और एडिलेड टेस्ट (Australia wins Adelaide Test) में ऑस्ट्रेलिया विजयी रहा। गाबा टेस्ट (Gabba Test Draw) खराब मौसम की वजह से ड्रॉ रहा। यानी कि आगे के दो मैच बेहद अहम हैं। पांच मैच की इस टेस्ट सीरीज का अगला मैच 26 दिसंबर को खेला जाएगा जिसे बॉक्सिंग डे टेस्ट भी कहा जा रहा है। यानी कि यह मुकाबला बेहद दिलचस्प रहने वाला है। जिस भी टीम का पंच मेलबर्न में भारी होगा वो सीरीज में 2-1 से आगे होगी। लेकिन इसे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच क्यों कहा जा रहा है। दरअसल क्रिसमस के बाद 26 दिसंबर को जो टेस्ट मैच खेला जाता है उसे बॉक्सिंग डे टेस्ट कहा जाता है। अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच 26 दिसंबर को खेला जाएगा,लिहाजा इसे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच (Boxing Day Test Match) भी कहा जा रहा है।

बॉक्सिंग डे टेस्ट क्यों खेला जाता है?

26 दिसंबर को मनाया जाने वाला बॉक्सिंग डे (Boxing Day Celebrations) पश्चिमी संस्कृति में एक महत्वपूर्ण अवकाश है, जो क्रिसमस के अगले दिन आता है। जहां कई लोग इस छुट्टी का आनंद लेते हैं, वहीं क्रिसमस के दिन काम करने वालों को पारंपरिक रूप से बॉक्सिंग डे पर उपहार दिए जाते हैं। उपहार देने की यह परंपरा ही इस दिन खेले जाने वाले टेस्ट मैच को बॉक्सिंग डे टेस्ट के नाम से जाना जाता है। यह अवकाश ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड और कनाडा जैसे देशों में खास तौर पर लोकप्रिय है।

बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारत का रिकॉर्ड

भारत ने अब तक नौ बॉक्सिंग डे टेस्ट में हिस्सा लिया है। बॉक्सिंग डे (Boxing Day Test India Record) पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला मुकाबला 1985 में हुआ था, जो ड्रॉ रहा था। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ लगातार पांच बॉक्सिंग डे टेस्ट जीते। हालांकि, 2014 में मैच ड्रॉ रहा और 2018 में विराट कोहली की अगुआई में भारत ने बॉक्सिंग डे पर अपनी पहली जीत दर्ज की। भारत ने इसके बाद 2020 में एक और जीत दर्ज की, जो इस ऐतिहासिक मुकाबले में लगातार दो जीत दर्ज करने वाला पहला देश बन गया।

Read More
Next Story