सेमीफाइनल में भारत को मिली एंट्री, जमकर बोला रोहित शर्मा का बल्ला
सुपर-8 में मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है. इस मैच में कैप्टन रोहित शर्मा का बल्ला जमकर बोला.
आईसीसी T-20 वर्ल्डकप के सुपर - 8 मुकाबले में आज भारत ने ऑस्ट्रेलिया का 24 रनों से हरा कर सेमीफाइनल में जगह बना ली है. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सामने 206 रनों का लक्ष्य रखा. जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 7 विकेट खो कर 181 रन ही बनाये. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत कर पहले बॉलिंग करने का फैसला लिया था. भारत की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा ने आतिशी पारी खेली, हालाँकि वो अपना शतक पूरा नहीं कर पाए. वहीँ ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी रही और 12 ओवर तक ऑस्ट्रेलिया का 125 रनों पर सिर्फ 1 ही विकेट गिरा था. लेकिन उसके बाद ऑस्ट्रेलिया के विकेट गिरने शुरू हुए और 20 ओवर तक पहुँचते पहुँचते ऑस्ट्रेलिया का रन रेट भी गिरता चला गया, जिसकी वजह से ऑस्ट्रेलिया 7 विकेट खो कर सिर्फ 181 रन ही बना पाया.
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के सामने अब T-20 वर्ल्ड कप से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है. T-20 वर्ल्ड कप के सुपर-8 में ऑस्ट्रेलिया की ये दूसरी हार है. अफगानिस्तान ने भी ऑस्ट्रेलिया को 21 रनों से हराया था.
भारत प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह
ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग इलेवन: ट्रैविस हेड, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड
Live Updates
- 24 Jun 2024 8:24 PM IST
चौथे ओवर में सिर्फ 2 ही रन जोड़ पाए रोहित शर्मा
4 ओवर के बाद भारत का स्कोर 1 विकेट पर 37 रन. चौथे ओवर में सिर्फ 2 ही रन बने.चार ओवर में सिर्फ
- 24 Jun 2024 8:18 PM IST
रोहित शर्मा ने 1 ओवर में 28 रन ठोके
तीसरे ओवर में रोहित शर्मा ने अपनी आतिशी पारी के बल पर 29 रन जोड़े. 3 ओवर के बाद भारत का स्कोर 1 विकेट पर 35 रन.
- 24 Jun 2024 8:13 PM IST
विराट कोहली हुए शुन्य पर आउट
भारत को लगा बड़ा झटका. दूसरे ओवर में कोहली शून्य पर आउट हुए. वो जोश हैज़िवूड की बॉल पर केच ओउट हो गए. 2 ओवर के बाद भारत का स्कोर 12 रन है. अब रोहित का साथ देने के लिए रिषभ पन्त पिच पर आये हैं. रोहित ने तीसरे ओवर की पहली गेंद पर छक्का लगाया है.
- 24 Jun 2024 8:06 PM IST
भारत का स्कोर एक ओवर में 5 रन
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले ओवर में 5 रन बनाये हैं. रोहित शर्मा ने एक चौका और एक सिंगल बनाया है. वहीँ विराट कोहली का अभी खाता नहीं खुला है.