
एजबेस्टन में दिखा आकाश का कहर, भारत ने रचा इतिहास, सचिन-कोहली सबने सराहा
एजबेस्टन में भारत ने इंग्लैंड को 336 रन से हरा दिया। आकाश दीप ने 10 विकेट लिए, जिसे सचिन ने 'गेंद ऑफ द सीरीज़' बताया। गिल की कप्तानी की जमकर तारीफ हुई।
भारत ने एजबेस्टन टेस्ट में इंग्लैंड को 336 रन से हराकर सीरीज़ बराबर कर ली है, और इस ऐतिहासिक जीत में गेंदबाज आकाश दीप और मोहम्मद सिराज की अहम भूमिका रही। इस प्रदर्शन पर भारत के दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण ने खिलाड़ियों की खुलकर तारीफ की है।
आकाश दीप - मैच के सबसे शानदार गेंदबाज़- : सचिन तेंदुलकर
महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर लिखा भारत का मकसद था इंग्लैंड को इस मुकाबले से बाहर करना और उन्हें मजबूर करना कि वे अलग तरह से खेलें। गेंदबाजों ने जिस लेंथ पर गेंदबाज़ी की, वह सबसे प्रभावशाली था। बिना कहे, आकाश दीप इस मैच के स्टार गेंदबाज रहे। मेरे अनुसार, उन्होंने जो रूट को जिस गेंद पर आउट किया, वह पूरी सीरीज़ की सर्वश्रेष्ठ गेंद थी।”
सचिन ने मजाकिया अंदाज़ में मोहम्मद सिराज के शानदार डाइविंग कैच की भी तारीफ करते हुए लिखा कि मोहम्मद ‘जोंटी’ सिराज का कैच देखना मजेदार था।”
आकाश दीप का कमाल: 10 विकेट, गेंदबाजी का तूफान
दूसरी पारी में 6 विकेट लेकर आकाश दीप ने इंग्लैंड को ढेर किया।मैच में कुल 10 विकेट (10/187) लेकर वह भारत की जीत के सबसे बड़े सूत्रधार बने।मोहम्मद सिराज ने भी दोनों पारियों में मिलाकर 7 विकेट लिए।
कोहली बोले – डरे नहीं, दबाव में रखा इंग्लैंड को
हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले विराट कोहली ने लिखा कि एजबेस्टन में भारत की शानदार जीत। निर्भीकता से खेला, और इंग्लैंड को लगातार दबाव में रखा। शुभमन ने बल्ले से और मैदान में शानदार नेतृत्व किया।सिराज और आकाश ने जिस अंदाज में गेंदबाजी की, वो अविश्वसनीय था।
गांगुली ने बताया– इंग्लैंड से बेहतर भारत का अटैक
पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने भी 'X' पर लिखा कि शुभमन गिल और उनकी टीम ने कमाल का प्रदर्शन किया। बल्ले से भी और अब गेंद से भी आकाशदीप और सिराज बेहतरीन थे। भारतीय गेंदबाजी आक्रमण इंग्लैंड से कहीं ज्यादा ताकतवर नजर आया। बुमराह के बिना जीतना इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता और शुभमन की कप्तानी में शानदार बैटिंग परफॉर्मेंस भी।”
लक्ष्मण ने दी कप्तान शुभमन को बधाई
NCA निदेशक वीवीएस लक्ष्मण ने लिखा कि टीम इंडिया को शानदार जीत पर बधाई! टीम की फाइटिंग स्पिरिट और लचीलापन देखने लायक था।
शुभमन को शानदार बल्लेबाज़ी और शालीन नेतृत्व के लिए बधाई।आपकी कप्तानी की बेहतरीन शुरुआत। साथ ही सिराज और आकाशदीप को भी शानदार प्रयास के लिए शुभकामनाएं।
शुभमन गिल ने तोड़ा गावस्कर का रिकॉर्ड
गिल ने मैच में 269 और 100 रन की पारी खेलकर सुनील गावस्कर का 54 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया।इस ऐतिहासिक जीत में उनका प्रदर्शन कप्तान के रूप में भी बेहद प्रेरणादायक रहा।
भारत ने न केवल इंग्लैंड को हराया, बल्कि युवा नेतृत्व, नई गेंदबाजी जोड़ी और आक्रामक मानसिकता से सीरीज़ को नई दिशा दी। आकाश दीप जैसे नए चेहरे और सिराज जैसे फाइटर ने यह साबित कर दिया कि भारत का टेस्ट भविष्य मजबूत और बहुआयामी है। भारत की यह जीत न सिर्फ स्कोरबोर्ड पर बड़ी थी, बल्कि भरोसे और आत्मविश्वास के स्तर पर भी ऐतिहासिक थी।