
कुलदीप-अक्षर की फिरकी में फंसा पाकिस्तान, भारत सुपर-4 में
भारत ने दुबई में पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर सुपर-4 में जगह लगभग पक्की की। अक्षर-कुलदीप की फिरकी और सूर्या-अभिषेक की बल्लेबाजी रही खास।
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में रविवार (14 सितंबर) को खेले गए ग्रुप-स्टेज के ब्लॉकबस्टर मैच में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से मात देकर अपनी बादशाहत साबित की। मौजूदा टूर्नामेंट में टीम इंडिया की यह लगातार दूसरी जीत रही। इससे पहले उसने यूएई को 9 विकेट से हराया था। अब भारत अपना अगला मुकाबला 19 सितंबर को ओमान से खेलेगा।
गेंदबाजों ने पलटा मैच
टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही।पहले ओवर में हार्दिक पंड्या ने सैम अयूब को डक पर आउट किया।दूसरे ओवर में जसप्रीत बुमराह ने मोहम्मद हारिस का विकेट झटक लिया।
इसके बाद फखर जमां और साहिबजादा फरहान ने थोड़ी साझेदारी कर टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन अक्षर पटेल ने लगातार दो झटके देकर पाकिस्तान को बैकफुट पर ला दिया। उन्होंने फखर जमां और कप्तान सलमान आगा को आउट कर पूरी पारी का रुख बदल दिया।इसके बाद कुलदीप यादव ने स्पिन जादू दिखाते हुए पाकिस्तान के मिडिल और लोअर ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया।4 ओवर में सिर्फ 18 रन देकर कुलदीप ने 3 विकेट चटकाए।उन्होंने हसन नवाज, मोहम्मद नवाज और सेट बैटर साहिबजादा फरहान (40 रन) को पवेलियन भेजा।
पाकिस्तान का स्कोर 17 ओवर तक 7 विकेट पर 83 रन हो गया था। आखिर में शाहीन अफरीदी ने 16 गेंदों पर नाबाद 33 रन (4 छक्के) जड़कर टीम को 128/9 तक पहुंचाया।
बल्लेबाजों का दबदबा
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने शुरुआत में ही दबदबा बना लिया।अभिषेक शर्मा ने शाहीन अफरीदी की धुनाई करते हुए 13 गेंदों पर 31 रन बनाए।शुभमन गिल जल्दी आउट हो गए, लेकिन अभिषेक की तूफानी पारी ने दबाव खत्म कर दिया।इसके बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव (नाबाद 47 रन, 37 गेंद) और तिलक वर्मा (31 रन, 31 गेंद) ने 56 रनों की साझेदारी कर जीत सुनिश्चित कर दी।सूर्या ने पांच चौके और विजयी छक्का जड़ा।शिवम दुबे (10* रन) के साथ मिलकर उन्होंने टीम को आसानी से लक्ष्य तक पहुंचाया।
जश्न से गूंजा दुबई
सूर्यकुमार यादव ने जैसे ही छक्का जड़कर मैच खत्म किया, स्टेडियम 'इंडिया-इंडिया' के नारों से गूंज उठा। बर्थडे बॉय सूर्या की पारी और टीम इंडिया की इस जीत ने भारतीय समर्थकों को दीवाना बना दिया। वहीं पाकिस्तान टीम और उसके फैंस मायूस दिखे।इस जीत के साथ भारत ने सुपर-4 में पहुंचने का रास्ता लगभग पक्का कर लिया और अंक तालिका में अपनी स्थिति मजबूत कर ली।