
BCCI नाराज: एशिया कप जीतने के बाद भी नहीं मिली ट्रॉफी, नकवी पर बड़ा आरोप
ACC Trophy Controversy: भारत ने एशिया कप जीत लिया, लेकिन ट्रॉफी को लेकर विवाद थम नहीं रहा. बीसीसीआई इस मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय मंच पर उठाने की तैयारी में है, वहीं भारतीय फैंस भी इस पर जवाब मांग रहे हैं.
Asia Cup 2025: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एशिया कप 2025 की ट्रॉफी न मिलने पर नाराजगी जताई है. बीसीसीआई ने यह विरोध एशिया क्रिकेट परिषद (ACC) की हाल ही में हुई सालाना बैठक (AGM) के दौरान दर्ज कराया. भारत ने एशिया कप के फाइनल में पाकिस्तान को हराकर 9वीं बार खिताब जीता, लेकिन टीम इंडिया को ट्रॉफी नहीं सौंपी गई. दरअसल, भारत के खिलाड़ी पाकिस्तानी नेता और एसीसी अध्यक्ष मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेना नहीं चाहते थे. इसलिए उन्होंने ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया.
बिना ट्रॉफी के जश्न
ट्रॉफी नहीं मिलने के बाद खिलाड़ियों ने बिना ट्रॉफी के ही जश्न मनाया. बाद में बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने बताया कि मोहसिन नकवी ट्रॉफी को अपने होटल के कमरे में ले गए हैं. उन्होंने कहा कि बीसीसीआई इस मुद्दे को लेकर आईसीसी में औपचारिक शिकायत करेगा.
BCCI ने जताई सख्त नाराजगी
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नकवी ट्रॉफी देने के लिए तैयार नहीं हैं. बता दें कि मोहसिन नकवी पाकिस्तान के गृह मंत्री भी हैं और अक्सर भारत विरोधी बयानों के लिए चर्चा में रहते हैं. बीसीसीआई ने पहले ही साफ कर दिया था कि वे नकवी से ट्रॉफी नहीं लेंगे, फिर भी नकवी ट्रॉफी वितरण मंच से नहीं हटे.
BCCI का स्टैंड
देवजीत सैकिया ने कहा कि भारतीय खिलाड़ियों ने जो किया, वह पूरी तरह सही फैसला था. उन्होंने यह भी कहा कि नवंबर में होने वाली आईसीसी की बैठक में बीसीसीआई इस मुद्दे पर कड़ा विरोध दर्ज कराएगा.
शुक्ला और शेल्लार ने रखा भारत का पक्ष
इस बैठक में बीसीसीआई की ओर से उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और पूर्व कोषाध्यक्ष आशीष शेल्लार शामिल हुए. उन्होंने कहा कि यह ट्रॉफी किसी व्यक्ति की नहीं, एसीसी की ट्रॉफी है और इसे विजेता टीम को सौंपना जरूरी है.
अब ट्रॉफी कहां है?
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ट्रॉफी अभी भी एसीसी के ऑफिस में रखी हुई है और अब तक यह साफ नहीं है कि भारतीय टीम को ट्रॉफी कब दी जाएगी.