
Ind Vs NZ T20 : सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया की धमाकेदार जीत, न्यूजीलैंड को 48 रन से हराया
न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी लेकिन भारत के बल्लेबाजों ने उसकी गेंदबाजी की बखिया उधेड़ दी।
न्यूजीलैंड से वनडे सीरीज में मिली हार से उबरते हुए टीम इंडिया ने पांच मैचों की टी-20 सीरीज़ के पहले मैच में धमाकेदार वापसी की और मेहमान टीम को 48 रन से हरा दिया। भारत ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 238 रन का बड़ा स्कोर बनाया, इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 190 रन ही बना पाई।
इससे पहले टॉस न्यूजीलैंड ने जीता और भारत को पहले खेलने का मौका दिया। जिसका फायदा उठाते हुए भारतीय बल्लेबाजों ने धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी की। ओपनर अभिषेक शर्मा ने महज 35 गेंदों में 84 रन कूट डाले। उन्होंने अपनी इस ताबड़तोड़ पारी में 8 छक्के और 5 चौके जड़े। उनके अलावा रिंकू सिंह ने आखिर में कुछ हाथ खोले और 34 गेंदों में 44 रन बनाए। जिसमें 3 छक्के और 4 चौके शामिल थे। इसके अलावा कप्तान सूर्य कुमार यादव ने 22 गेंदों में 32 रन और हार्दिक पांड्या ने 16 गेंदों में 25 रन बनाए।
स्कोर बोर्ड पर रनों का अंबार लगाने के बाद जब भारतीय टीम गेंदबाजी के लिए उतरी तो न्यूजीलैंड के सामने 239 रनों का बड़ा टारगेट था। लेकिन उसको शुरुआती दो ओवर में ही दो बड़े झटके लगे जब डेवन कॉन्वे और रचिन रविंद्र जल्दी आउट हो गए। न्यूजीलैंड का तीसरा विकेट 52 रन पर गिरा जब सातवां ओवर चल रहा था। उसके बाद ग्लेन फिलिस्प और मार्क चैपमैन के बीच 79 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई।
फिलिप्स ने 40 गेंदों में ताबड़तोड़ 78 रन ठोक डाले। उनकी इस पारी में 6 छक्के और 4 चौके शामिल थे। वो न्यूजीलैंड टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। चैपमैन ने 39 रन की उपयोगी पारी खेली। लेकिन न्यूजीलैंड की टीम लक्ष्य के पास भी नहीं पहुंच पाई और 20 ओवरों में 7 विकेट पर 190 रन ही बना पाई। इस तरह टी-20 सीरीज का पहला मैच वो 48 रन से हार गई।

