
भारत ने तीसरे वनडे में साउथ अफ्रीका को दी 9 विकेट से करारी शिकस्त, सीरीज की अपने नाम
India win by 9 wickets: टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने 47.5 ओवर में 270 रन बनाए। टीम की शुरुआत खराब रही और पहले ही ओवर में रयान रिकेल्टन बिना खाता खोले आउट हो गए।
India vs South Africa: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज़ का आखिरी मुकाबला शनिवार (6 दिसंबर) को विशाखापत्तनम के डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में खेला गया। भारतीय टीम ने यह मैच बेहद आसान अंदाज में 9 विकेट से जीत लिया और सीरीज़ पर 2-1 से कब्जा कर लिया। इस मैच में भारत की जीत के हीरो रहे यशस्वी जायसवाल। उन्होंने 121 गेंदों पर नाबाद 116 रन बनाए। उनकी पारी में 12 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। यह उनके वनडे करियर का पहला शतक है। वहीं, विराट कोहली ने नाबाद 65 रन, जबकि रोहित शर्मा ने 75 रन की शानदार पारी खेली।
धमाकेदार शुरुआत
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत बेहतरीन रही। रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने पहले विकेट के लिए 155 रनों की शानदार साझेदारी की। रोहित के आउट होने के बाद यशस्वी और विराट कोहली ने मिलकर टीम को जीत तक पहुंचाया। कोहली ने आसानी से फिफ्टी पूरी की और अंत तक नाबाद रहे।
Virat Kohli wraps the chase in style! 👌👌
— BCCI (@BCCI) December 6, 2025
A commanding 9⃣-wicket victory in Vizag 🔥
With that, #TeamIndia clinch the ODI series by 2⃣-1⃣
Scorecard ▶️ https://t.co/HM6zm9o7bm#INDvSA | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/tgxKHGpB3O
डिकॉक का शतक बेकार
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने 47.5 ओवर में 270 रन बनाए। टीम की शुरुआत खराब रही और पहले ही ओवर में रयान रिकेल्टन बिना खाता खोले आउट हो गए। इसके बाद क्विंटन डिकॉक और कप्तान टेम्बा बावुमा ने पारी संभाली।
मुख्य योगदान
विंटन डिकॉक– 106 रन (89 गेंद, 8 चौके, 6 छक्के)
टेम्बा बावुमा– 48 रन
मैथ्यू ब्रीट्जके – 24 रन
डेवाल्ड ब्रेविस – 29 रन
केशव महाराज – नाबाद 20 रन
भारत की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा और कुलदीप यादव ने 4-4 विकेट लिए। दोनों गेंदबाजों ने मिलकर साउथ अफ्रीका की मध्यक्रम को बुरी तरह झकझोर दिया।

