
भारतीय क्रिकेट का नया हीरा? 6 मैचों में 5 शतक जड़कर इस युवा ने सबको किया हैरान
Indian cricket young stars: विजय मर्चेंट ट्रॉफी में असम अंडर-16 टीम की कमान संभाल रहे अमन यादव ने अपने खेल से यह साफ कर दिया है कि वह भी भारतीय क्रिकेट का अगला चमकता सितारा तैयार है।
Aman Yadav: जब उम्र छोटी हो, लेकिन बल्ला बड़े-बड़े रिकॉर्ड तोड़ने लगे तो समझिए कि क्रिकेट के पन्नों पर कोई खास नाम लिखा जा रहा है। विजय मर्चेंट ट्रॉफी में असम अंडर-16 टीम की कमान संभाल रहे अमन यादव ने अपने खेल से यह साफ कर दिया है कि वह भी भारतीय क्रिकेट का अगला चमकता सितारा तैयार है। इससे पहले भी देश के क्रिकेट को वैभव सूर्यवंशी के तौर पर नया स्टार मिल चुका है।
विजय मर्चेंट ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन
विजय मर्चेंट ट्रॉफी अंडर-16 स्तर का एक प्रतिष्ठित रेड बॉल टूर्नामेंट है, जिसमें देश की 30 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इतने बड़े टूर्नामेंट में अमन यादव बाकी सभी खिलाड़ियों से बिल्कुल अलग नजर आए हैं। अमन ने अब तक 6 मैचों में 5 शतक लगाए हैं। उन्होंने 8 पारियों में 749 रन बना लिए हैं और फिलहाल इस टूर्नामेंट के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। कप्तान रहते हुए ऐसा प्रदर्शन करना आसान नहीं होता, लेकिन अमन ने इसे संभव कर दिखाया है।
बड़ी पारियां
अमन यादव ने सिर्फ कमजोर टीमों के खिलाफ नहीं, बल्कि देश की मजबूत क्रिकेट टीमों के सामने भी शानदार बल्लेबाजी की है।
बंगाल के खिलाफ: 100 रन
झारखंड के खिलाफ: 114 रन
केरल के खिलाफ: 173 रन (इस सीजन का सर्वोच्च स्कोर)
मुंबई के खिलाफ: नाबाद 166 रन
छत्तीसगढ़ के खिलाफ: नाबाद 108 रन
इन पारियों से साफ है कि अमन दबाव में भी टिककर खेलने वाले बल्लेबाज हैं और बड़ी टीमों से डरते नहीं हैं।
कप्तानी में भी दिखाया दम
अमन यादव सिर्फ एक बेहतरीन बल्लेबाज ही नहीं, बल्कि एक समझदार और जिम्मेदार कप्तान भी हैं। उनकी कप्तानी में असम अंडर-16 टीम अब तक टूर्नामेंट में अजेय रही है। अमन मुश्किल समय में खुद आगे आकर टीम को संभालते हैं और बाकी खिलाड़ियों को भी भरोसा देते हैं। यही वजह है कि टीम में आत्मविश्वास साफ नजर आता है।
रियान पराग ने की खुलकर तारीफ
असम से ही निकलकर भारतीय टीम तक पहुंचे रियान पराग भी अमन यादव के खेल से काफी प्रभावित हैं। रियान ने अमन की पारियों को सोशल मीडिया पर शेयर किया और उन्हें “भारतीय क्रिकेट का भविष्य” बताया। किसी युवा खिलाड़ी के लिए यह बहुत बड़ी बात होती है, जब एक सीनियर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर उसकी खुलेआम तारीफ करे।

