भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, 304 रनों से आयरलैंड को दी करारी शिकस्त
India vs Ireland: भारत ने आयरलैंड को 436 रनों का विशाल लक्ष्य दिया था, जिसके बाद आयरलैंड 31.4 ओवर में 131 रन ही बना सका.
India defeated Ireland: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बुधवार को राजकोट के मैदान पर इतिहास रच दिया. भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने कप्तान स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) के 70 गेंदों में बनाए गए शतक की बदौलत टीम ने आयरलैंड (Ireland) को 304 रनों से करारी शिकस्त दी. इस तरह भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में क्लीन स्विप कर लिया. भारत ने आयरलैंड को 436 रनों का विशाल लक्ष्य दिया था और आयरलैंड 31.4 ओवर में 131 रन ही बना सका. ऐसा पहली बार हुआ है, जब भारतीय महिला टीम ने 300 या उससे ज्यादा रनों के अंतर से जीत दर्ज की है. इससे पहले भारतीय टीम के नाम 249 रन के अंतर से जीत का रिकॉर्ड दर्ज था. जो उसने 2017 में आयरलैंड (Ireland) के खिलाफ ही हासिल किया था.
मंधाना का शानदार शतक
मंधाना (Smriti Mandhana) ने (135, 80b, 12x4, 7x6) और उनकी सलामी जोड़ीदार प्रितिका रावल (154, 129b, 20x4, 1x6) की बदौलत 5 विकेट के नुकसान पर 435 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. यह स्कोर किसी भी भारतीय टीम द्वारा वनडे में बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है- पुरुष या महिला. भारत का सबसे बड़ा वनडे स्कोर 418/5 है. जो उसने साल 2011 में इंदौर में वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया था.
वहीं, भारत की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए मंधाना (Smriti Mandhana) और रावल ने पहले विकेट के लिए 26.4 ओवर में 233 रन जोड़े और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा. इसके बाद गेंदबाजी की तरफ से स्पिनर तनुजा कंवर (2/31) और दीप्ति शर्मा (3/27) ने कमान संभाली और आयरिश टीम (Ireland) को ध्वस्त करने के लिए 5 विकेट ले लिए.
आयरलैंड ने की वापसी
वहीं, बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड (Ireland) की टीम की तरफ से ओर्ला प्रेंडरगैस्ट (36) और सारा फोर्ब्स (41) ने तीसरे विकेट के लिए 64 रन जोड़े, जिससे आयरलैंड (Ireland) को 24/2 के खराब स्कोर से उबरने में मदद मिली और वह बिना किसी नुकसान के 88 रन पर पहुंच गया. लेकिन एक बार जब प्रेंडरगैस्ट को कंवर ने आउट कर दिया तो भारत ने विपक्षी टीम पर पूरी तरह से हावी होकर शेष सात विकेट मात्र 33 रन पर चटका दिए.
Smiles all around! ☺️
— BCCI Women (@BCCIWomen) January 15, 2025
Scenes right after #TeamIndia sealed a 3-0 series win over Ireland 👌 👌
Scorecard ▶️ https://t.co/xOe6thhPiL#INDvIRE | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/WDUkJSj3x4