शमी के पास रिकॉर्ड बनाने का मौका, 445 दिन बाद वनडे में करेंगे वापसी
x

शमी के पास रिकॉर्ड बनाने का मौका, 445 दिन बाद वनडे में करेंगे वापसी

मोहम्मद शमी के पास चैंपियंस ट्रॉफी से पहले 200 विकेट हासिल करने का मौका है। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत और इंग्लैंड में तीन वनडे होना है।


Mohammed Shami News: इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी 20 सीरीज को भारत ने 4-1 से अपने नाम कर लिया। अब भारत की टीम इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने वाली है। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले यह सीरीज खास है। खास तौर से मोहम्मद शमी के लिए भी यह सीरीज बेहद अहम रहने वाली है। आखिरी बार शमी ने 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल खेला था। चोट की वजह से वो करीब 445 दिन क्रिकेट से दूर रहे।

इंग्लैंड के खिलाफ खेलेंगे वनडे
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज नें शमी को खुद को साबित करने का मौका होगा। इस सीरीज के जरिए सबसे तेज 200 विकेट पाने का रिकॉर्ड बना सकते हैं। 101 वनडे की 100 पारी में उनके नाम कुल 195 विकेट है। यानी कि सबसे तेज 200 विकेट हासिल करने से महज पांच विकेट दूर हैं। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के फास्ट बोलर स्टार्क में 102 वनडे की 102 पारी में 200 विकेट अपने नाम किए थे। इसके अलावा 104 मैचों की 101 पारी में पाकिस्तान के सकलैन मुश्ताक ने 200 विकेट हासिल करने का रिकॉर्ड बनाया था।

2023 में टखने की चोट से बाहर
साल 2023 में शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल खेल रहे थे। उस दौरान उनके टखने में चोट लग गई थी और टीम से बाहर होना पड़ा। टखने की चोट सही करने के लिए सर्जरी करनी पड़ी। सर्जरी के बाद टीम में वो वापसी के करीब थे। लेकिन घुटने में सूजन की वजह से शामिल ना हो सके। चैंपियंस ट्रॉफी में उन्हें शामिल किया गया है। इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ पांच टी 20 सीरीज में दो मैचों में गेंदबाजी की थी।

Read More
Next Story