टेस्ट कप्तानी के लिए बुमराह को चुनना चाहते हैं अश्विन, गिल को बताया उभरता दावेदार
x

टेस्ट कप्तानी के लिए बुमराह को चुनना चाहते हैं अश्विन, गिल को बताया उभरता दावेदार

Ravichandran Ashwin ने यह भी कहा कि ऋषभ पंत, बुमराह, गिल और जडेजा जैसे खिलाड़ियों को सिर्फ आंकड़ों के आधार पर लीडरशिप के लिए जज नहीं किया जाना चाहिए.


Team India Captain: टीम इंडिया के पूर्व ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में भारत की अगली कप्तानी को लेकर बड़ा बयान दिया है. अपने यूट्यूब चैनल 'Ash Ki Baat' पर बात करते हुए अश्विन ने जसप्रीत बुमराह को अपनी पहली पसंद बताया. जबकि यह भी माना कि शुभमन गिल फिलहाल सबसे लोकप्रिय उम्मीदवार बनते जा रहे हैं.

बुमराह राष्ट्रीय धरोहर

अश्विन ने बुमराह की तारीफ करते हुए उन्हें "राष्ट्रीय खजाना" करार दिया. लेकिन साथ ही उनकी चोटों के इतिहास को लेकर चिंता भी जताई. उन्होंने कहा कि बुमराह की एक बड़ी सर्जरी हो चुकी है. मुझे हैरानी होगी अगर वो पांचों टेस्ट मैच लगातार खेलें. उन्हें ब्रेक की जरूरत होती है. फिर भी अगर उन्हें कप्तानी करने का मौका कभी नहीं मिला तो मुझे बहुत निराशा होगी.

गिल को लेकर भी जताया भरोसा

अश्विन ने शुभमन गिल की संभावनाओं को भी स्वीकारा और उन्हें जनता की पसंद बताया. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्राहम स्मिथ का उदाहरण देते हुए कहा कि गिल एक शानदार युवा खिलाड़ी हैं. अगर गुजरात टाइटंस आईपीएल प्लेऑफ में पहुंचती है और गिल वहां अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो इससे उनका नेतृत्व में बदलाव आसान हो सकता है. लेकिन टेस्ट कप्तानी सिर्फ एक अच्छे सीजन पर नहीं टिकती. टेस्ट कप्तान को फर्स्ट क्लास क्रिकेट की समझ भी होनी चाहिए.

जडेजा को बताया शॉर्ट-टर्म विकल्प

अश्विन ने रविंद्र जडेजा को भी एक संभावित शॉर्ट-टर्म कप्तान बताया. उन्होंने कहा कि जडेजा टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में हैं. उन्हें भी कप्तानी की बातचीत में शामिल किया जाना चाहिए. वे कुछ साल टीम की कमान संभाल सकते हैं और साथ ही भविष्य के लीडर को तैयार कर सकते हैं.

कप्तानी चयन प्रक्रिया पर सवाल

अश्विन ने टीम इंडिया में कप्तानी चयन की पारदर्शिता पर सवाल उठाए और कहा कि भारत को भी ऑस्ट्रेलिया की तरह कप्तानी के लिए उम्मीदवारों से उनका विजन पूछना चाहिए. उन्होंने कहा कि कैप्टन, कोच और सिलेक्टर करियर बना भी सकते हैं और बिगाड़ भी सकते हैं. इसलिए मेरा मानना है कि कप्तानी के लिए इंटरव्यू जैसी प्रक्रिया होनी चाहिए.

सिर्फ आंकड़ों से तय नहीं होता नेतृत्व

अश्विन ने यह भी कहा कि ऋषभ पंत, बुमराह, गिल और जडेजा जैसे खिलाड़ियों को सिर्फ आंकड़ों के आधार पर लीडरशिप के लिए जज नहीं किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि नेतृत्व चरित्र से आता है. कोई भी कप्तान, कोच या सिलेक्टर किसी खिलाड़ी के बारे में तब तक नहीं जानता, जब तक उसने खुद उससे बात नहीं की हो.

Read More
Next Story