
बैजबॉल पर सवाल, इंग्लैंड को माइकल वॉन की दो टूक सलाह
नए साल में इंग्लैंड टेस्ट टीम के बैजबॉल अंदाज पर सवाल उठे हैं। माइकल वॉन ने सिडनी टेस्ट से पहले रणनीति बदलने और दमदार प्रदर्शन की सलाह दी है।
Michael Vaughan Bazball News: नए साल की शुरुआत के साथ ही क्रिकेट जगत में चर्चाएं तेज हो गई हैं। इसी कड़ी में इंग्लैंड की टेस्ट टीम को उसके आक्रामक बैजबॉल अंदाज से दूरी बनाने की सलाह दी जा रही है। बीते कुछ वर्षों में इंग्लैंड ने टेस्ट क्रिकेट को बेहद तेज और आक्रामक तरीके से खेलने की पहचान बनाई। लेकिन इस शैली से टीम को निरंतर और ठोस सफलता नहीं मिल सकी है।
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने मौजूदा रणनीति पर सवाल उठाते हुए टीम को आत्ममंथन की सलाह दी है। मेलबर्न में खेला गया एशेज टेस्ट (Ashes Test) महज दो दिनों में समाप्त हो गया था, जिसमें इंग्लैंड को जीत जरूर मिली, लेकिन वॉन ने इसे किस्मत का साथ बताया। उनका कहना है कि केवल ऐसे नतीजों के भरोसे आगे बढ़ना सही नहीं है, बल्कि सिडनी में जीत दर्ज करने के लिए टीम को अपनी वास्तविक क्षमता दिखानी होगी।
हालांकि इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एशेज सीरीज (Ashes Series) हार चुका है, फिर भी लगभग 15 वर्षों बाद ऑस्ट्रेलियाई धरती पर टेस्ट मैच जीतना टीम के लिए राहत की बात रही। अब सीरीज का आखिरी टेस्ट सिडनी में खेला जाना है, जिसे वॉन बेहद अहम मानते हैं। उनके अनुसार, इस मैच में इंग्लैंड को बड़ी हार से बचना होगा और कोच ब्रेंडन मैकुलम व कप्तान बेन स्टोक्स की जोड़ी को यह साबित करना होगा कि वे आक्रामकता के साथ-साथ संतुलित और मजबूत टेस्ट क्रिकेट भी खेल सकते हैं।
करीब 5000 दिनों के इंतजार के बाद मिली ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए वॉन ने सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड से कहा, सिडनी का टेस्ट इंग्लैंड के लिए बहुत बड़ा मुकाबला है। मैच जीतना अच्छी बात है, लेकिन सच यह है कि मेलबर्न की जीत पूरी तरह लॉटरी जैसी थी। वह असली टेस्ट मैच नहीं था। भविष्य और मौजूदा मैनेजमेंट की विश्वसनीयता के लिए जरूरी है कि यहां एक ठोस और पांच दिन तक चलने वाला टेस्ट जीता जाए।
वॉन ने आगे कहा कि अगर मौजूदा मैनेजमेंट को आगे बनाए रखना है, तो बेन स्टोक्स और ब्रेंडन मैकुलम को एक मजबूत और स्थिर प्रदर्शन के जरिए भरोसा कायम करना होगा। उन्होंने यह भी चेताया कि सिडनी में करारी हार की स्थिति में टीम प्रबंधन के भीतर गंभीर और ईमानदार बातचीत अनिवार्य हो जाएगी।
पूर्व कप्तान का मानना है कि इंग्लिश क्रिकेट में फिलहाल बड़े स्तर पर बदलाव या फेरबदल की जरूरत नहीं है, लेकिन टीम को यह स्वीकार करना होगा कि इस दौरे में उनसे कई गलतियां हुई हैं। अगर खिलाड़ी और मैनेजमेंट खुद को सिर्फ बदकिस्मत बताकर आगे बढ़ने की कोशिश करेंगे, तो यह भविष्य के लिए खतरे की घंटी होगी। वॉन के अनुसार, इंग्लैंड की इस टीम में और बेहतर बनने की पूरी क्षमता है बशर्ते वे खेल और सोच दोनों में परिपक्वता दिखाएं और अपनी कमियों को खुले मन से स्वीकार करें।

