IPL Final की दोनों टीमों में नहीं, टी20 वर्ल्ड कप के भारतीय टीम का एक भी खिलाड़ी
संयोग की है कि फाइनल में पहुंची दोनों टीमों में टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का एक भी खिलाड़ी नहीं है.
IPL 2024 Final Match: आईपीएल 2024 का फाइनल मुकाबला 26 मई यानी कि रविवार को चेन्नई के एम. चिंदबंरम स्टेडियम में खेला जाएगा. यह महामुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होगा. मैच भारतीय समयानुसार शाम 07.30 बजे शुरू होगा. संयोग की बात यह है कि फाइनल में पहुंची इन दोनों टीमों में टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का एक भी खिलाड़ी मौजूद नहीं है. बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 2 जून से होने वाली है.
दो टूकड़ों में रवानगी
पहले आईपीएल के फाइनल मैच के चलते पहले वर्ल्ड कप के लिए दो टूकड़ों में भारतीय टीम अमेरिका रवाना होने वाली थी. बीसीसीआई ने तय किया था कि अगर फाइनल में पहुंची टीमों में जिन भारतीय खिलाड़ियों का नाम नहीं होता, वह 25 मई को अमेरिका के लिए रवाना होते. वहीं, जिन खिलाड़ियों की टीम फाइलन में खेल रही होती. ऐसे खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप के लिए 27 मई को अमेरिका के लिए फ्लाइट पकड़ते. लेकिन यह संयोग की बात है कि फाइनल में ऐसी दो टीमें पहुंची हैं, जिनमें भारतीय टीम का एक भी खिलाड़ी शामिल नहीं है.
4 रिजर्व खिलाड़ी
बीसीसीआई ने भारत की 15 सदस्यीय टीम के अलावा 4 रिजर्व खिलाड़ी भी चुने हैं. इनमें शुभमन गिल, रिंकू सिंह, आवेश खान और खलील अहमद शामिल हैं. अब जबकि, रिंकू सिंह कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम में हैं तो वह 27 मई को ही अमेरिका जाएंगे.
15 सदस्यी भारतीय टीम
1- रोहित शर्मा (कप्तान)
2- हार्दिक पंड्या (उप कप्तान)
3- यशस्वी जायसवाल
4- विराट कोहली
5- सूर्यकुमार यादव
6- शिवम दुबे
7- संजू सैमसन
8- ऋषभ पंत
9- रवींद्र जडेजा
10- अक्षर पटेल
11- कुलदीप यादव
12- जसप्रीत बुमराह
13 मोहम्मद सिराज
14- युजवेंद्र चहल
15- अर्शदीप सिंह