
IPL से संन्यास की घोषणा, अश्विन बोले - अब दुनिया की दूसरी लीगों में शुरू होगा नया सफर
Ravichandran Ashwin ने इससे पहले 18 दिसंबर 2024 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा टेस्ट मैच के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था.
Ravichandran Ashwin retirement: भारत के मशहूर ऑफ स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से संन्यास लेने का फैसला कर लिया है. अश्विन ने खुद सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि अब वह दुनिया की अलग-अलग क्रिकेट लीगों में खेलने का एक्सपीरियंस लेना चाहते हैं.
इंटरनेशनल क्रिकेट से ले चुके हैं संन्यास
अश्विन ने इससे पहले 18 दिसंबर 2024 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा टेस्ट मैच के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. उस समय उन्होंने कहा था कि वह IPL खेलते रहेंगे. साल 2025 में उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए खेला था, जहां उन्होंने 9 मैचों में 7 विकेट लिए और 33 रन बनाए.
Special day and hence a special beginning.
— Ashwin 🇮🇳 (@ashwinravi99) August 27, 2025
They say every ending will have a new start, my time as an IPL cricketer comes to a close today, but my time as an explorer of the game around various leagues begins today🤓.
Would like to thank all the franchisees for all the…
विवादों में भी रहे अश्विन
IPL 2025 में CSK के खराब प्रदर्शन के बीच अश्विन कुछ विवादों में भी रहे. उन्होंने एक बयान में कहा था कि डेवाल्ड ब्रेविस को जरूरत से ज्यादा पैसे मिले हैं. बाद में उन्होंने इस पर सफाई भी दी थी.
IPL करियर का प्रदर्शन
कुल मैच: 221
कुल विकेट: 187
इकोनॉमी रेट: 7.20
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी: 4 विकेट पर 34 रन
कुल रन (बल्लेबाजी): 833 (98 पारियों में)
सबसे ज्यादा रन: 50 रन
अश्विन ने IPL में इन 5 टीमों के लिए खेला है:-
1. चेन्नई सुपर किंग्स
2. पंजाब किंग्स
3. दिल्ली कैपिटल्स
4. राजस्थान रॉयल्स
5. राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स
उन्होंने पंजाब किंग्स की कप्तानी भी की थी. अश्विन ने अपने रिटायरमेंट की घोषणा करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि आज मेरे लिए एक खास दिन है और एक नई शुरुआत भी. कहते हैं हर अंत एक नई शुरुआत लाता है. मेरा IPL करियर आज खत्म हो रहा है, लेकिन अब मैं दुनिया की अलग-अलग लीगों में खेलने के लिए तैयार हूं। सभी फ्रेंचाइज़ियों और BCCI का दिल से धन्यवाद.
क्या चेन्नई के साथ मतभेद बने वजह?
बताया जा रहा है कि अश्विन को IPL से रिटायरमेंट लेने का फैसला इसलिए लेना पड़ा, क्योंकि पिछले कुछ समय से CSK के साथ उनके संबंध ठीक नहीं चल रहे थे. 2025 की मेगा नीलामी में CSK ने उन्हें 9.75 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन उनका प्रदर्शन खास नहीं रहा. उनके यूट्यूब चैनल पर दिए गए कुछ बयानों की भी आलोचना हुई, जैसे CSK के खिलाड़ी नूर अहमद को लेकर की गई टिप्पणी.
टेस्ट क्रिकेट में अश्विन का शानदार रिकॉर्ड
मैच: 106
विकेट: 537
पारी में सर्वश्रेष्ठ: 7/59
मैच में सर्वश्रेष्ठ: 13/140
गेंदबाजी औसत: 24.00
रन: 3503 (151 पारियां)
उच्चतम स्कोर: 124
बल्लेबाजी औसत: 25.75
वनडे (ODI) में प्रदर्शन
मैच: 116
विकेट: 156
बेस्ट बॉलिंग: 4/25
गेंदबाजी औसत: 33.20
रन: 707 (63 पारियों में)
उच्चतम स्कोर: 65
बल्लेबाजी औसत: 16.44
टी20 इंटरनेशनल में रिकॉर्ड
मैच: 65
विकेट: 72
बेस्ट बॉलिंग: 4/8
गेंदबाजी औसत: 23.22
रन: 184 (19 पारियां)
उच्चतम स्कोर: 31
बल्लेबाजी औसत: 26.28
IPL में पांचवें सबसे सफल गेंदबाज
अश्विन ने IPL इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की लिस्ट में पांचवां स्थान हासिल किया है. उनसे आगे युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, सुनील नरेन और पीयूष चावला हैं.