इंटरनेशनल क्रिकेट में नहीं नजर आएंगे अश्विन, ये हैं कुछ खास रिकॉर्ड
x

इंटरनेशनल क्रिकेट में नहीं नजर आएंगे अश्विन, ये हैं कुछ खास रिकॉर्ड

Ravichandran Ashwin News: इंटरनेशनल क्रिकेट में अब रविचंंद्रन अश्विन की फिरकी नजर नहीं आएगी। ऑस्ट्रेलिया की धरती से उन्होंने संन्यास का ऐलान किया।


Ravichandran Ashwin Retirement: गाबा टेस्ट के डॉ होने की संभावना मैच के चौथे दिन से नजर आ रही थी। पांचवें दिन खराब मौसम की वजह से ऑस्ट्रेलिया और भारत (Australia India Gabba Test Match) के बीच मैच बराबरी पर छूटा। मैच के खत्म होने के बाद आमतौर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस होती है। उस प्रेस कॉन्फ्रेंस में आर अश्विन माइक पर आए। उन्होंने कहा कि मेरा समय यहीं खत्म और इस वाक्य के साथ ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया। अश्विन ने कहा कि उन्होंने खूब मौज मस्ती की। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ कई साथियों के ढेर सारी यादें हैं। हम आखिरी ओजी हैं ऐसा हम कह सकते हैं। उनके करियर में बीसीआई ने जो योगदान दिया और मदद की उसके शुक्रगुजार हैं।

अश्विन का रिटायरमेंट ( R Ashwin Retirement News)का अंदाज बेहद भावुक करने वाला था। रिटायरमेंट के ऐलान से पहले विराट कोहली (Virat Kohli) को गले लगाया, मुख्य कोच गौतम गंभीर(Gautam Gambhir) से बात की और कप्तान रोहित शर्मा संग प्रेस कांन्फ्रेंस में अपने सफर को विराम देने के बारे में बताया। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) में अश्विन को एडिलेट टेस्ट में खेलने का मौका मिला। हालांकि उस मैच में वो सिर्फ एक विकेट हासिल करने में कामयाब रहे। जिस समय अश्विन ने संन्यास का ऐलान किया। उसके बाद विराट कोहली ने ट्वीट कर अपनी भावना को बयां किया।


विराट कोहली ने एक्स पर लिखा कि मैंने आपके साथ 14 साल तक खेला है और जब आपने आज मुझे बताया कि आप रिटायर हो रहे हैं, तो मैं थोड़ा भावुक हो गया और साथ में खेले गए उन सभी सालों की यादें मेरे सामने आ गईं। मैंने आपके साथ यात्रा के हर पल का आनंद लिया है, आपका कौशल और भारतीय क्रिकेट () में मैच जीतने का योगदान बेमिसाल है और आपको हमेशा भारतीय क्रिकेट के दिग्गज के रूप में याद किया जाएगा। आपके जीवन में आपके परिवार और आपके लिए जो कुछ भी सामने आता है, उसके लिए शुभकामनाएँ। आपको और आपके करीबी लोगों को बहुत सम्मान और ढेर सारा प्यार। हर चीज़ के लिए शुक्रिया दोस्त।

कुछ खास रिकॉर्ड

  • एक पारी में सबसे ज्यादा बार 5 विकेट का रिकॉर्ड भी रविचंद्रन अश्विन के नाम है। 37 बार एक पारी में पांच विकेट का रिकॉर्ड।
  • प्लेयर ऑफ द सीरीज के अवॉर्ड टेस्ट में रविचंद्रन अश्विन में श्रीलंका के दिग्गज मुथैया मुरलीधरन से बराबरी, दोनों ने 11 बार प्लेयर ऑफ द सीरीज ।
  • बेस्ट बॉलिंग स्ट्राइक रेट टेस्ट में (200 प्लस विकेट) रविचंद्रन अश्विन के नाम है। स्पिनर में स्ट्राइक रेट 50.7।
  • भारत के लिए टेस्ट में सबसे तेज 300 विकेट का रिकॉर्ड रविचंद्रन अश्विन के नाम। श्रीलंका के खिलाफ 2017 में कामयाबी हासिल की थी।
  • आर अश्विन (R Ashwin Performances) भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज हैं, 106 टेस्ट में 537 विकेट लेने में कामयाब।
Read More
Next Story