बीच सीरीज रोहित शर्मा कप्तानी से आउट, 6 महीने में क्या से क्या हो गया
Sydney Test Match में रोहित शर्मा की जगह जसप्रीत बुमराह को कप्तानी करने का मौका दिया गया है। सवाल यह कि टीम इंडिया मैनेजमेंट को कड़वा फैसला क्यों लेना पड़ा।
Rohit Sharma News: क्रिकेट के मैदान पर खिलाड़ी तरह तरह के रिकॉर्ड बनाते हैं, कुछ अच्छे तो कुछ खराब। यहां हम बात रोहित शर्मा की करेंगे जो सिडनी टेस्ट मैच से बाहर हैं। किसी भी क्रिकेट प्लेयर की जिंदगी में उतार-चढ़ाव से अछूता नहीं है। लेकिन 6 महीने पहले जिस खिलाड़ी की अगुवाई में टी 20 विश्वकप (T 20 World Cup 2024) में भारत ने फाइनल जीता था उस टीम के कप्तान को बीच सीरीज बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। इस बात पर बहस हो सकती है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को सिडनी के प्लेइंग 11 से बाहर रखना कितना उचित या अनुचित है। लेकिन यहां समझना जरूरी है कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि टीम इंडिया प्रबंधन को कड़वा फैसला लेना पड़ा।
क्रिकेट के मैदान पर बने रहने का पैमाना इस बात पर निर्भर करता है कि खिलाड़ी का प्रदर्शन कैसा है। ऐसे में क्या रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अच्छा खेल नहीं दिखा पा रहे थे। उसके लिए आंकड़ों पर गौर करना जरूरी है। ऑस्ट्रेलिया (India Australia Series) के खिलाफ रोहित शर्मा ने तीन टेस्ट मैच में पांच पारी खेली और महज 31 रन बना सके। अगर बात औसत की करें तो वो 6.20 था जो किसी टेलेंडर से भी कम था। अगर तेज गेंदबाज आकाश दीप की करें तो उन्होंने तीन पारियों में 38 रन बनाकर रोहित शर्मा से आगे निकल गए थे।
आखिर रोहित शर्मा के साथ गड़बड़ी कहां से शुरू हुई। इसके लिए साल 2024 में चलते हैं, श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज (India Sri Lanka One Day Series) में भारत को हार का सामना करना पड़ा था। उसके बाद घरेलू मैदान पर रोहित की अगुवाई में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को हरा तो दिया था। लेकिन रोहित शर्मा की कप्तानी पर सवाल उठने लगे। रही सही कसर न्यूजीलैंड के साथ टेस्ट मैच में पूरी हुई। न्यूजीलैंड ने घरेलू मैदान पर क्लीन स्वीप किया भारत को 3-0 से हार का सामना करना पड़ा। यानी कि टी 20 वर्ल्ड कप के बाद रोहित शर्मा के सितारे गर्दिश में आ गए। न्यूजीलैंड सीरीज (India New Zealand Series) में रोहित शर्मा महज 91 रन ही बना पाए थे।
अब अगर बात ऑस्ट्रेलिया (India Australia Test Series) की करें तो अब तक कुल चार मैच हो चुके हैं। पर्थ टेस्ट में भारत को जीत मिली थी। लेकिन उसके बाद एडिलेड और मेलबर्न में हार। गाबा टेस्ट (Gabba Test) खराब मौसम की वजह से ड्रॉ हो गया था। पर्थ टेस्ट में रोहित शर्मा पारिवारिक वजह से दूर रहे। उस टेस्ट में कप्तानी का जिम्मा जसप्रीत बुमराह ने की थी। अब चार मैचों में मेलबर्न से उम्मीद थी कि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से आगे निकल जाएगी। लेकिन ऐसा नहीं हो सका। दिग्गज बल्लेबाज बेदम नजर आए।उसके बाद यह खबर आई कि ड्रेसिंग रूम में हेड कोच गौतम गंभीर सीनियर प्लेयर्स पर भड़के थे।
गौतम गंभीर ने कहा था कि जो लोग नेचुरल गेम की बात कर रहे हैं अगर वो नहीं खेल सकते तो थैंक यू। यहीं नहीं यह भी कहा पिछले 6 महीने से नेचुरल गेम की बात वो सुन रहे हैं। लेकिन अब नहीं। इसके साथ ही सिडनी टेस्ट से पहले गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) से यही सवाल किया गया था कि क्या रोहित शर्मा कप्तानी करेंगे, जवाब था टॉस के वक्त फैसला किया जाएगा। आज जब सिडनी टेस्ट में पहले दिन का खेल खेला जा रहा है तो टीम की कमान जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumarah) के हाथ में है।