CSK को मात दे प्लेऑफ में RCB, कोहली की टीम धोनी पर पड़ी भारी
आईपीएल का 17वां सीजन अब अपने अंतिम पड़ाव की तरफ बढ़ चुका है. 18 मई को चेन्नई में खेले गए मैच में कोहली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने धोनी की टीम को हरा दिया.
IPL Playoff Match: आईपीएल के 17वें सीजन में शनिवार 18 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु(RCB) और चेन्नई सुपर किंग्स(CSK) के बीच शानदार मैच खेला गया. इस मैच का नतीजा आरसीबी के पक्ष में रहा. आरसीबी ने सीएसके को 27 रनों से मात दी. इस जीत के साथ ही अब आरसीबी प्लेऑफ में पहुंच चुकी है. चेन्नई के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी ने सीएसके को कुल 219 रन का लक्ष्य दिया था. लेकिन वो सात विकेट पर 191 रन ही बना सकी. यहां बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद, कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स की टीम पहले ही प्लेऑफ में जगह बना चुकी है.
यश दयाल की पारी नहीं आई काम
आरसीबी ने सीएसके को जीत के लिए 219 का लक्ष्य दिया था. आखिरी ओवर में यश दयाल की गेंदबाजी के सामने सीएसके की टीम नहीं टिक सकी. यश दयाल ने अपनी शानदार गेंदबाजी के जरिए एम एस धोनी को आउट कर दिया और सीएसके की राह पर ब्रेक लगा दी.चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सबसे अधिक रचिन रविंद्र ने 37 गेंदों पर 61 रन धुआंधार बनाए. उन्होंने यह स्कोर पांच चौके और तीन छक्कों की मदद से बनाए, रविंद्र जडेजा ने 22 गेंद पर कुल 42 रन पीटे और नाबाद भी रहे. उनके 42 रन में तीन चौके और तीन छक्के भी शामिल थे. अगर बात महेंद्र सिंह धोनी सिंह की करें तो उन्होंने 25 रन बनाए.
आरसीबी ने खड़ा कर दिया विशाल स्कोर
टॉस हारने के बाद आरसीबी को पहले बैटिंग करने की चुनौती मिली. कप्तान फाफ जु प्लेसिस की विस्फोटक पारी के बदौलत आरसीबी ने पांच विकेट खोकर 218 का विशाल स्कोर खड़ा किया. एक्स कैप्टेन विराट कोहली ने 29 गेंदों पर 47 रन बनाए. इसमें उनके चार छक्के और तीन चौके शामिल थे. फाफ डू प्लेसिस और कोहली ने 78 रनों की पार्टनरशिप के जरिए बड़े स्कोर की तरफ बढ़ चले, उनकी इस मेहनत में कैमरन ग्रीन और रजत पाटीदार ने अपनी भूमिका अदा की. कैमरन ग्रीन ने नाबाद 38 रन बनाए. पाटीदार ने 41रन बनाए.