बिना नंबर प्लेट फॉर्च्यूनर चलाना पड़ा महंगा, क्रिकेटर आकाशदीप को आरटीओ नोटिस
x
नई गाड़ी के साथ तस्वीरें वायरल होने के बड़ा मुश्किल बढ़ी

बिना नंबर प्लेट फॉर्च्यूनर चलाना पड़ा महंगा, क्रिकेटर आकाशदीप को आरटीओ नोटिस

क्रिकेटर आकाश दीप ने रक्षाबंधन कर फॉर्च्यूनर कार ली।पर शोरूम की गलती का ख़ामियाज़ा भुगतना पड़ा।परिवहन विभाग ने आकाश दीप को नोटिस देकर कहा है कि गाड़ी बिना रजिस्ट्रेशन और HSRP के गाड़ी सड़क पर न उतारें।


इंग्लैंड के ख़िलाफ़ शानदार प्रदर्शन करके घर लौटे क्रिकेटर आकाशदीप को यूपी के परिवहन विभाग की नोटिस का सामना करना पड़ा।कार डीलर की गलती से आकाशदीप को बिना नम्बर प्लेट की गाड़ी सड़क पर उतारने की वजह से क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने नोटिस दिया है।यही नहीं कार की डिलीवरी करने वाले टोयोटा कंपनी के शोरूम पर कार्रवाई की गई है।डीलर के एक शोरूम का कामकाज एक महीने के लिए निलंबित भी किया गया है।आकाशदीप ने रक्षाबंधन पर अपनी बहन के लिए नई गाड़ी खरीदी थी।

सोशल मीडिया पर तस्वीरें

लखनऊ में टोयोटा के डीलर सनी मोटर्स की गलती को वजह से क्रिकेटर आकाशदीप को परिवहन विभाग के नोटिस का सामना करना पड़ा।इंग्लैंड में शानदार प्रदर्शन करके लौटे आकाशदीप ने रक्षाबंधन के मौके पर लखनऊ के एक कार डीलर से फॉर्चूनर कार का लेटेस्ट मॉडल खरीदा।इस मौके पर अपनी ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए आकाशदीप ने सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें पोस्ट कर दीं।क्रिकेटर की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं।यही तस्वीरें अब आकाशदीप के लिए परेशानी का सबब बन गई हैं।परिवहन विभाग ने एक नोटिस देखकर आकाशदीप को निर्देश दिया है इस गाड़ी को सड़क पर न चलाएँ क्योंकि यह नियमों का उल्लंघन होगा।वही नहीं नोटिस में यह भी स्पष्ट किया गया है कि अगर यह गाड़ी सड़क पर बिना रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट के चली तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

बिना रजिस्ट्रेशन और नंबर प्लेट के शोरूम ने सौंपी गाड़ी

दरअसल क्रिकेटर आकाशदीप ने रक्षाबंधन पर्व पर यह गाड़ी ले थी।आकाशदीप की बड़ी बहन कैंसर सर्वाइवर हैं।लेकिन डीलर की गलती का खामियाजा उनको भुगतना पड़ा।शोरूम मैनेजर ने रजिस्ट्रेशन और बिना ज़रूरी प्रक्रिया पूरी किए ही गाड़ी सौंप दी।इस तरह से हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट ( HSRP) भी गाड़ी कर नहीं लगाया।यह बात सामने आई है कि गाड़ी का सेल इनवॉइस 7 अगस्त को बना था।इसलिए रोड टैक्स का भुगतान नहीं हुआ और ज़रूरी औपचारिकताएं पूरी नहीं हुईं।बिना रजिस्ट्रेशन और नम्बर प्लेट के कार देने वाले टोयोटा के डीलर सनी मोटर्स को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।वहीं सनी मोटर्स के ही दूसरे शोरूम का कामकाज एक महीने के लिए निलंबित किया गया है।फिलहाल क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी( RTO) इसकी जाँच कर रहे हैं।

नियम क्या हैं ?

जब कोई गाड़ी किसी शोरूम से ख़रीदी जाती है तो उसका रजिस्ट्रेशन अनिवार्यतः कराना ज़रूरी है।इसके साथ ही एक अस्थाई नंबर प्लेट दी जाती है जिससे खरीदार कार लेकर जा सके।नियमानुसार किसी भी गाड़ी को बिना नंबर प्लेट के सड़क पर नहीं उतारा जा सकता।परिवहन विभाग ने सभी शोरूम के लिए यह निर्देश जारी किए हैं कि बिना HSRP किसी भी गाड़ी को सड़क पर न उतारा जाए।नई गाड़ी का टैक्स जमा किए बगैर HRSP जेनेरेट नहीं हो सकती।जानकारी के अनुसार शनिवार होने की वजह से टैक्स जमा नहीं हो पाया।इसलिए हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं जेनेरेट हो पायी।इस नियम की अनदेखी कर शोरूम ने गाड़ी दे दी।

Read More
Next Story