
पाकिस्तान क्रिकेट में फिर बदलाव, शाहीन अफरीदी बने नए कप्तान
पीसीबी ने मोहम्मद रिजवान को हटाकर शाहीन अफरीदी को नया वनडे कप्तान बनाया। रिजवान की कप्तानी में पाकिस्तान ने 20 में से 11 मैच गंवाए थे।
पाकिस्तान क्रिकेट में एक बार फिर कप्तानी बदलने का सिलसिला शुरू हो गया है। यहां सरकार बदलने जितनी जल्दी क्रिकेट टीम का कप्तान बदलना आम बात हो चुकी है। 2023 विश्व कप के बाद से यह रुझान लगातार जारी है। अब विकेटकीपर-बल्लेबाज़ मोहम्मद रिजवान को वनडे टीम की कप्तानी से हटा दिया गया है।
रिजवान की कप्तानी का अंत
33 वर्षीय मोहम्मद रिजवान को 2024 में वनडे टीम की कमान सौंपी गई थी। उनके नेतृत्व में पाकिस्तान ने 20 मैच खेले, जिनमें 9 में जीत और 11 में हार मिली। रिजवान की कप्तानी में पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज जीती थी, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम एक भी मैच नहीं जीत सकी। हालांकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने उन्हें हटाने का कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया। इतना ही नहीं, बोर्ड के आधिकारिक बयान में उनके नाम का ज़िक्र तक नहीं किया गया।
शाहीन अफरीदी को सौंपी गई कमान
PCB ने तेज गेंदबाज़ शाहीन शाह अफरीदी को पाकिस्तान का नया वनडे कप्तान नियुक्त किया है। शाहीन पहले टी20 टीम की कप्तानी कर चुके हैं, लेकिन उस फॉर्मेट से भी उन्हें हटा दिया गया था। अब वनडे टीम की जिम्मेदारी उनके कंधों पर है।
यह निर्णय दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज़ के पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद लिया गया। दिलचस्प बात यह है कि इस मैच में रिजवान और शाहीन दोनों ही प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हैं।
चयन समिति- कोच के बीच बैठक के बाद फैसला
PCB के मुताबिक, शाहीन को कप्तानी देने का फैसला चयन समिति और सफेद गेंद के मुख्य कोच माइक हेसन के बीच हुई बैठक के बाद लिया गया। शाहीन अफरीदी अगले महीने साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में पहली बार बतौर कप्तान टीम का नेतृत्व करेंगे।
दमदार रिकॉर्ड वाले शाहीन
शाहीन अफरीदी पाकिस्तान के सबसे भरोसेमंद गेंदबाज़ों में गिने जाते हैं। उन्होंने अब तक वनडे क्रिकेट में 66 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 131 विकेट झटके हैं। उनकी इकोनॉमी रेट 5.66 रही है, जो उनके निरंतर प्रदर्शन का प्रमाण है।
कप्तानी बदलने की परंपरा बनी चिंता
पाकिस्तान क्रिकेट में बार-बार कप्तान बदलने की परंपरा अब चिंता का विषय बन चुकी है। पिछले दो वर्षों में टीम ने लगभग हर फॉर्मेट में अलग-अलग कप्तान देखे हैं। इससे टीम की स्थिरता और प्रदर्शन दोनों पर असर पड़ा है।
दुबारा बदलती कप्तानी से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का अस्थिर रवैया साफ झलकता है। अब देखना यह होगा कि शाहीन अफरीदी के नेतृत्व में पाकिस्तान वनडे क्रिकेट में नई दिशा पकड़ पाता है या नहीं।