
अगला सचिन? थरूर की चाहत, भारतीय टीम में हो वैभव सूर्यवंशी
वैभव सूर्यवंशी ने विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के प्लेट लीग मैच में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 24 दिसंबर को रिकॉर्ड तोड़ पारी खेली।
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने 14 साल के वैभव सूर्यवंशी की क्रिकेट प्रतिभा की तुलना भारतीय क्रिकेट के महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर से की है। थरूर ने भारत के क्रिकेट नियंत्रक बोर्ड (BCCI) से आग्रह किया है कि वे इस युवा खिलाड़ी को राष्ट्रीय टीम में शामिल करने पर विचार करें।
थरूर ने X पर लिखा कि जब आखिरी बार 14 साल का खिलाड़ी इतनी अद्भुत क्रिकेट प्रतिभा दिखा पाया था तो वह सचिन तेंदुलकर थे और हम सब जानते हैं कि उसके बाद क्या हुआ। अब हम किसका इंतजार कर रहे हैं? वैभव सूर्यवंशी को भारत के लिए! उन्होंने पोस्ट में गौतम गंभीर, BCCI, सचिन तेंदुलकर और अजीत अगरकर को टैग भी किया।
विजय हजारे ट्रॉफी में रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन
वैभव सूर्यवंशी ने विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के प्लेट लीग मैच में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 24 दिसंबर को रिकॉर्ड तोड़ पारी खेली। उन्होंने 14 साल और 272 दिन की उम्र में पुरुषों की लिस्ट A क्रिकेट में सेंचुरी बनाकर सबसे युवा क्रिकेटर बनने का रिकॉर्ड बनाया। यह उनके लिए सीनियर क्रिकेट में पहली गैर-T20 सेंचुरी थी, जो उन्होंने मात्र 36 गेंदों में बनाई। यह भारतीय लिस्ट A क्रिकेट में तीसरी सबसे तेज सेंचुरी थी। इस पारी को खेलते हुए सूर्यवंशी ने सिर्फ अपने सातवें लिस्ट A मैच में यह उपलब्धि हासिल की, उनका डेब्यू इस साल दिसंबर में मध्य प्रदेश के खिलाफ हुआ था।
एबी डी विलियर्स का रिकॉर्ड भी टूटा
वैभव सूर्यवंशी ने पुरुषों की लिस्ट A क्रिकेट में सबसे तेज 150 रन बनाने का रिकॉर्ड भी तोड़ा। उन्होंने यह उपलब्धि 59 गेंदों में हासिल की, जो पहले एबी डी विलियर्स का 2015 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ बनाया गया 64 गेंदों का रिकॉर्ड था। आखिरकार सूर्यवंशी 84 गेंदों में 190 रन बनाकर आउट हुए, जिसमें 16 चौके और 15 छक्के शामिल थे। उनकी स्ट्राइक रेट 226.19 रही।
कप्तान और साथी खिलाड़ियों का कमाल
बिहार और अरुणाचल प्रदेश के मैच में सूर्यवंशी की रिकॉर्ड पारी के साथ कप्तान सकीबुल जानी ने 40 गेंदों में नाबाद 128 और आयुष लोहारुका ने 56 गेंदों में 116 रन बनाए। तीनों ने मिलकर हैट्रिक सेंचुरी का प्रदर्शन किया। बिहार ने कुल 574/6 रन बनाकर लिस्ट A क्रिकेट में सबसे बड़ी टीम स्कोर का रिकॉर्ड बनाया। इसके जवाब में अरुणाचल प्रदेश 42.1 ओवर में 177 रन पर ऑलआउट हो गई और मैच 398 रन से बिहार ने जीत लिया।

