आखिरी बार रोहित को खेलते देख लिया, गावस्कर-शास्त्री ने ऐसे क्यों कहा?
Rohit Sharma News: क्या रोहित शर्मा को हम सब टेस्ट मैच खेलते हुए देख पाएंगे। इस संबंध में सुनील गावस्कर और रवि शास्त्री का कहना कुछ और ही है।
Border Gavaskar Trophy: सिडनी टेस्ट मैच में टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा की जगह जसप्रीत बुमरा कप्तानी कर रहे हैं। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कप्तानी करने से अनिच्छा जाहिर की थी। यह उनकी खुद की इच्छा थी या दबाव इसे लेकर सोशल मीडिया पर बहस का दौर जारी है। हालांकि जब हेड कोच गौतम गंभीर(Gautam गंभीर) से 2 जनवरी को पूछा गया था कि क्या रोहित शर्मा कप्तानी करेंगे तो उनका जवाब था कि प्लेइंग 11 के बारे में फैसला 3 जनवरी को टॉस के समय लिया जाएगा। 3 जनवरी को टॉस के समय भारत की तरफ से जसप्रीत बुमरा उतरे तो सभी कयासों पर विराम लग गया। लेकिन क्या यह रोहित शर्मा के टेस्ट करियर पर द एंड की तरह है। दरअसल भारत के दो दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) और रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने कहा कि शायद बॉक्सिंग डे टेस्ट (Boxing Day Test) या मेलबर्न टेस्ट रोहित शर्मा का आखिरी टेस्ट मैच था। हमने शायद उन्हें आखिरी बार टेस्ट ( India Australia series) मैच खेलते हुए देख लिया।
गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने सिडनी टेस्ट मैच के पहले दिन कमेंट्री में कहा इसके मायने हैं. बता दें कि रोहित शर्मा के नहीं खेलने पर इशारा कर रहे थे। गावस्कर ने कहा कि अगर भारत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिये क्वॉलिफाई नहीं करता है को मेलबर्न रोहित शर्मा के लिए आखिरी टेस्ट साबित होगा। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) की साइकिल इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से होगी। ऐसी सूरकत में सलेक्टर्स की कोशिश होगी कि ऐसे खिलाड़ी का चयन करें जो 2027 का फाइनल खेल सके।
रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने कमेंट्री के दौरान अपनी बात रखते हुए कि टॉस से पहले जसप्रीत बुमरा (Jasprit Bumrah) ने बताया कि रोहित शर्मा ने इस सिडनी (Sydney Test Match) मैच से बाहर रहने का फैसला किया है। यही नहीं यह भी बताया कि शुभमन गिल के खेलने से टीम को मजबूती मिलेगी। दरअसल जब आप रन नहीं बना पाते हैं तो मानसिक तौर पर कमजोरी आती है। ऐसी सूरत में रोहित शर्मा में साहस दिखाते हुए मैच से बाहर रहने का फैसला किया।
भारत इस सीरीज 1-2 से पीछे है। ना सिर्फ सीरीज बराबर करने के लिए बल्कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में हिस्सा बनने के लिए किसी भी कीमत पर सिडनी में जीत दर्ज करनी होगी। अगर ऐसा नहीं होता तो फाइनल की उम्मीद खत्म हो जाएगी। भारत अगला टेस्ट सीरीज जून के महीने में खेलेगा। शास्त्री के मुताबिक अगर सीजन घरेलू होता तो वो आगे खेलने के बारे में सोच सकते थे। उन्हें ऐसा लगता है कि सिडनी टेस्ट के बाद वो कुछ बड़ी बात कहेंगे। भारत में युवा खिलाड़ियों की कमी नहीं है। एक ना एक दिन तो खुद के बारे में फैसला करना ही होता है। वहीं रोहित शर्मा के ना खेलने की तारीफ संजय मांजरेकर ने भी की। सही समय पर सही फैसला बताया। लेकिन टॉस के समय इस मुद्दे पर बात नहीं हुई। इतना रहस्य बनाए रखने की बात समझ में नहीं आई।