सिडनी टेस्ट का पहला दिन ऑस्ट्रेलिया के नाम, 185 पर टीम इंडिया की पारी सिमटी
x

सिडनी टेस्ट का पहला दिन ऑस्ट्रेलिया के नाम, 185 पर टीम इंडिया की पारी सिमटी

Sydney Test Match: सिडनी टेस्ट मैच में भारत टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रहा है। इंडिया ऑस्ट्रेलिया सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 2-1 से आगे है।


India Australia Series: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी मैच सिडनी में खेला जा रहा है। इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की टीम 2-1 से आगे है। इसका अर्थ यह है कि सिडनी टेस्ट भारत को किसी भी सूरत में जीतना होगा। भाैरत की पहली पारी 185 के स्कोर पर सिमट गई। अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी पहली पारी में मैदान पर है। मैच के शुरुआत में ही जसप्रीत बुमरा ने कमाल कर दिया। 10 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट गिर चुका है। बता दें कि भारत की पहली पारी में ऋषभ पंत ने सबसे अधिक 40 रन बनाए हैं।

इस मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को कप्तानी की जिम्मेदारी दी गई है। सिडनी में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज कहर बरपा रहे हैं। इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि 150 रन के अंदर ही सात बल्लेबाज आउट हो गए। इस मैच में रोहित शर्मा की जगह कप्तानी की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमरा को दी गई है। फिलहाल क्रीज पर प्रसिद्ध कृ्ष्णा और वाशिंगटन सुंदर हैं।

बता दें कि बुमराह ने पर्थ टेस्ट (Perth Test) की भी कप्तानी की थी। सिडनी टेस्ट में भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेकिन ओपनर के एल राहुल (K L Rahul) और यशस्वी जायसवाल (Yasasvi Jaiswal) अच्छा खेल नहीं दिखा सके। पचास रन के अंदर ही भारत को दो झटके लगे। ये दोनों खिलाड़ी पैवेलियन लौट चुके हैं। इसके बाद शुभमन गिल और विराट कोहली क्रीज पर उतरे। लेकिन गैर जिम्मेदाराना शॉट खेलकर शुभमन गिल भी पैवेलियन लौट चुके हैं। इसके बाद पुराने ढर्रे पर खेलते हुए विराट कोहली भी विकेट गंवा बैठे।


मैच हाइलाइट्स

  • विराट कोहली भी आउट होकर पैवेलियन लौट, ऑफ स्टंप पर आती हुई गेंद पर आउट
  • भारत के अब तक 6 विकेट गिर चुके हैं, इस समय टीम इंडिया का स्कोर 130 रन के करीब है।
  • नीतीश रेड्डी शून्य पर आउट होकर पैवेलियन लौट गए
  • इस समय रविंद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर क्रीज पर हैं।
  • रविंद्र जडेजा और ऋषभ पंत बल्लेबाजी कर रहे हैं।
  • टीम इंडिया का स्कोर चार विकेट पर 80 रन है।
  • भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। के एल राहुल महज चार बना कर आउट हुए।
  • मिचेल स्टॉर्क की गेंद को वो समझ नहीं पाए, सैम कोंस्टास को कैच दे बैठे।
  • यशस्वी जायसवाल भी महज 10 रन का योगदान दे सके, 10 के स्कोर पर स्कॉट बोलैंड का शिकार हो गये।
  • शुभमन गिल ने विराट कोहली के साथ पारी आगे बढ़ाई लेकिन नॉथन लायन ने उन्हें अपना शिकार बना लिया।
  • भारत का स्कोर 100 के पार, रवींद्र जडेजा, ऋषभ पंत क्रीज पर


ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 2-1 से आगे

भारत -ऑस्ट्रेलिया का पहला मैच यानी पर्थ टेस्ट भारत के नाम, एडिलेड टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के नाम, गाबा टेस्ट ड्रा, मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया की जीत। यानी ऑस्ट्रेलिया की टीम 2-1 से आगे है।

Read More
Next Story