गुकेश तमिल हैं या फिर तेलुगु? ऑनलाइन छिड़ी बहस तो भिड़े 2 राज्यों के मुख्यमंत्री!
Gukesh won World Chess Championship: सिंगापुर में चीन के डिंग लीरेन को हराकर गुकेश सबसे कम उम्र के विश्व शतरंज चैंपियन बन गए हैं.
Grandmaster D Gukesh: भारतीय ग्रैंडमास्टर 18 वर्षीय डी. गुकेश (Gukesh) ने 2024 विश्व शतरंज चैंपियनशिप (World Chess Championship) जीतकर इतिहास रच दिया है. हालांकि, अब इस खिलाड़ी की विरासत को लेकर ऑनलाइन जंग छिड़ गई है. कोई गुकेश (Gukesh) को तमिल बता रहा है तो कोई तेलुगु. इसको लेकर यूजर्स सोशल मीडिया में तमाम तरह के कमेंट कर रहे हैं. इसी बीच तमिलनाडु (Tamil Nadu) और आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के मुख्यमंत्रियों ने दावा किया है कि गुकेश उनके राज्य का लड़का है.
बता दें कि 12 दिसंबर को सिंगापुर में चीन के डिंग लीरेन को हराकर गुकेश (Gukesh) सबसे कम उम्र के विश्व शतरंज चैंपियन (World Chess Championship) बन गए हैं. वह विश्वनाथन आनंद (5 खिताब) के बाद विश्व चैंपियनशिप (World Chess Championship) जीतने वाले दूसरे भारतीय भी हैं. तमिलनाडु (Tamil Nadu) के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने गुरुवार को गुकेश को बधाई दी और कहा कि राज्य को शतरंज के इस प्रतिभाशाली खिलाड़ी पर गर्व है. शुक्रवार को स्टालिन ने विश्व चैंपियन के लिए 5 करोड़ रुपये की घोषणा की.
स्टालिन ने एक्स पर लिखा कि 18 साल की उम्र में सबसे कम उम्र के विश्व शतरंज चैंपियन (World Chess Championship) बनने पर @DGukesh को बधाई. आपकी उल्लेखनीय उपलब्धि भारत की समृद्ध शतरंज विरासत को जारी रखती है और चेन्नई को एक और विश्व स्तरीय चैंपियन (World Chess Championship) देकर वैश्विक शतरंज राजधानी के रूप में अपनी जगह बनाने में मदद करती है. तमिलनाडु को आप पर गर्व है.
वहीं, कुछ ही मिनटों बाद आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने गुकेश (Gukesh) को बधाई देते हुए उसे तेलुगु लड़का कहा. नायडू ने एक्स पर लिखा कि हमारे अपने तेलुगु लड़के भारतीय ग्रैंडमास्टर @DGukesh को सिंगापुर में इतिहास रचने पर हार्दिक बधाई, जिन्होंने मात्र 18 वर्ष की उम्र में दुनिया के सबसे युवा शतरंज चैंपियन बनकर इतिहास रच दिया है. पूरा देश आपकी असाधारण उपलब्धि का जश्न मना रहा है. आने वाले दशकों में आपको और भी कई जीत और प्रशंसा की शुभकामनाएं.
इन दोनों पोस्ट ने ऑनलाइन बहस छेड़ दी और नेटिज़न्स ने अपने विचार पोस्ट किए. कुछ लोगों ने दावा किया कि गुकेश एक तमिल लड़का है तो कुछ ने गुकेश के माता-पिता की जड़ों को तेलुगु क्षेत्र से बताया. कुछ ऐसे भी थे, जिन्होंने एक्स यूज़र्स को क्षेत्रवाद से ऊपर उठने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि गुकेश भारत का प्रतिनिधित्व करता है.
गुकेश (Gukesh) तेलुगु मूल के हैं. लेकिन उनका जन्म और पालन-पोषण चेन्नई में हुआ है. पिछले कई मौकों पर उन्होंने तमिलनाडु (Tamil Nadu) सरकार से मिले सहयोग की सराहना की है. स्टालिन के पोस्ट का जवाब देते हुए गुकेश (Gukesh) ने लिखा कि समर्थन और प्रोत्साहन के लिए धन्यवाद सर. नवंबर में उन्होंने तमिलनाडु (Tamil Nadu) के उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन को 10 लाख रुपए का चेक मिलने के बाद उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया था. अप्रैल में गुकेश (Gukesh) को राज्य सरकार की ओर से 75 लाख रुपए की राशि प्रदान की गई थी.
एक यूजर ने एक्स पर टिप्पणी की कि यह सवाल पूछने की आपकी हिम्मत की सराहना करनी होगी. यह तमिलनाडु (Tamil Nadu) सरकार द्वारा गुकेश (Gukesh) के लिए किए गए कामों का सिर्फ़ एक उदाहरण है. एक अन्य यूजर ने लिखा कि गुकेश (Gukesh) तमिल हैं. ठीक वैसे ही जैसे मैं भी तमिल हूं. तमिलनाडु (Tamil Nadu) की शतरंज संस्कृति, तमिलनाडु का बुनियादी ढांचा और तमिलनाडु उनकी सफलता में अहम भूमिका निभाते हैं. कोई दूसरा राज्य इसका श्रेय नहीं ले सकता. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. वह भारतीय हैं. लेकिन देश के किसी हिस्से में उनके वंश और जाति का पता लगाना मज़ेदार है. एक अन्य एक्स यूजर ने लिखा कि राज्य भाषा की जातीयता के बराबर नहीं है. उरा तमिलनाडु से तेलुगू हैं. गुकेश (Gukesh) भी तमिलनाडु (Tamil Nadu) से हैं. उषा वेंस तेलुगू अमेरिकी हैं.