Raipur ODI: केएल राहुल की कप्तानी में आज रायपुर वनडे, कौन करेगा टीम में वापसी?
x

Raipur ODI: केएल राहुल की कप्तानी में आज रायपुर वनडे, कौन करेगा टीम में वापसी?

भारत को पिछले टेस्ट सीरीज में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने घर में 0-2 की हार झेलनी पड़ी थी। ऐसे में यह वनडे सीरीज टीम इंडिया के लिए विशेष महत्व रखती है और इसे जीतना टीम की सम्मान और आत्मविश्वास के लिए जरूरी है।


Click the Play button to hear this message in audio format

India vs South Africa: टीम इंडिया ने रांची में साउथ अफ्रीका के खिलाफ रोमांचक मुकाबला 17 रनों से जीतकर सीरीज में बढ़त हासिल की है। अब बुधवार (3 दिसंबर) को टीम रायपुर में दूसरे वनडे में उतर रही है, जहां लक्ष्य 2-0 की अजेय बढ़त बनाकर सीरीज जीतने का होगा।

प्लेइंग XI में ज्यादा बदलाव की संभावना नहीं

टीम इंडिया इस मैच में अपनी प्लेइंग XI में बड़े बदलाव नहीं करना चाहती। रांची में विराट कोहली ने शतक जड़ा, जबकि रोहित शर्मा लगातार तीसरा अर्धशतक जड़ चुके हैं। पहले वनडे में केएल राहुल की कप्तानी में भारत ने शानदार बल्लेबाजी कर साउथ अफ्रीका को 17 रनों से हराया। रायपुर के लिए राहुल और कोच गौतम गंभीर शायद एक-दो बदलाव कर सकते हैं, ताकि नए खिलाड़ियों को मौका मिल सके, लेकिन ज़्यादातर टीम वही रहेगी।

वाशिंगटन सुंदर की जगह नीतीश राणा

दूसरे वनडे में वाशिंगटन सुंदर को बाहर बैठाकर नीतीश राणा को मौका दिया जा सकता है। रांची में सुंदर से कप्तान राहुल ने केवल तीन ओवर गेंदबाजी करवाई थी और बल्लेबाजी में भी वह 19 गेंदों में 13 रन ही बना पाए।

बल्लेबाजी का हाल

केएल राहुल टीम की बल्लेबाजी से खुश हैं और लाइन-अप में बदलाव कम ही करने की सोच रहे हैं। रांची में केवल 5 रन बनाने वाले ऋतुराज गायकवाड़ को भी मौका मिल सकता है। वहीं, ऋषभ पंत और तिलक वर्मा बेंच पर रहेंगे। पेस बॉलिंग में रेड्डी की वापसी टीम को मजबूत बनाएगी। अर्शदीप, प्रसिद्ध कृष्णा और नीतीश राणा इस विभाग में खेलेंगे। स्पिन विभाग में कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा जिम्मेदारी संभालेंगे।

साउथ अफ्रीका ने पहले वनडे में कप्तान टेम्बा बावुमा और केशव महाराज को आराम दिया था। अब दोनों खिलाड़ियों की टीम में वापसी हो सकती है। बावुमा क्विंटन डिकॉक या रयान रिकेल्टन की जगह खेल सकते हैं, जबकि महाराज प्रेनेलन सुब्रायन की जगह ले सकते हैं।

संभावित प्लेइंग XI

भारत: यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड़, नीतीश कुमार रेड्डी, केएल राहुल (कप्तान, विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा।

साउथ अफ्रीका: एडेन मार्करम, क्विंटन डिकॉक/रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), मैथ्यू ब्रीट्जके, टोनी डी जोरजी, डेवाल्ड ब्रेविस, मार्को जानसेन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज, नांद्रे, ओटनील बार्टमैन।

रांची वनडे की झलक

रांची में पहले वनडे में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका के सामने 350 रनों का लक्ष्य रखा था। विराट कोहली ने 135, रोहित शर्मा ने 57 और केएल राहुल ने 60 रन बनाए। वहीं, जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 332 रन पर ढेर हो गई। गेंदबाजी में कुलदीप यादव ने 4 विकेट लिए, हर्षित राणा को 3 और अर्शदीप सिंह को 2 विकेट मिले। प्रसिद्ध कृष्णा को 1 विकेट मिला।

सीरीज का महत्व

भारत को पिछले टेस्ट सीरीज में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने घर में 0-2 की हार झेलनी पड़ी थी। ऐसे में यह वनडे सीरीज टीम इंडिया के लिए विशेष महत्व रखती है और इसे जीतना टीम की सम्मान और आत्मविश्वास के लिए जरूरी है।

Read More
Next Story