
'विराट' धमाका: सचिन का रिकॉर्ड ध्वस्त, बने दुनिया के नंबर 2 बल्लेबाज
न्यूजीलैंड के खिलाफ वड़ोदरा वनडे में विराट कोहली ने कुमार संगक्कारा को पीछे छोड़ा। सचिन तेंदुलकर के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दूसरे सबसे बड़े स्कोरर बने।
Virat Kohli's New Record : क्रिकेट के मैदान पर जब 'किंग कोहली' का बल्ला बोलता है, तो रिकॉर्ड बुक के पन्ने अपने आप पलटने लगते हैं। रविवार को वड़ोदरा के कोटम्बी स्टेडियम में कुछ ऐसा ही मंजर देखने को मिला। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में विराट कोहली ने न केवल अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया, बल्कि क्रिकेट इतिहास के दो सबसे बड़े दिग्गजों सचिन तेंदुलकर और कुमार संगक्कारा को पीछे छोड़ते हुए एक नया कीर्तिमान रच दिया। कोहली अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं।
सचिन से 20 पारियां पहले पहुंचे 'शिखर' पर
मैच के दौरान कोहली ने जैसे ही अपनी पारी का 25वां रन पूरा किया, वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 28,000 रन बनाने वाले सबसे तेज खिलाड़ी बन गए। उन्होंने यह मुकाम अपनी 624वीं पारी में हासिल किया, जबकि महान सचिन तेंदुलकर को यहां तक पहुंचने में 644 पारियां लगी थीं। यानी कोहली ने 'मास्टर ब्लास्टर' से पूरे 20 पारियां पहले यह करिश्मा कर दिखाया। इस माइलस्टोन को छूते ही स्टेडियम में मौजूद 35,000 दर्शकों ने खड़े होकर अपने चहेते सितारे का अभिवादन किया।
संगक्कारा को पछाड़ा, अब सिर्फ 'भगवान' ही आगे
कोहली की यह पारी सिर्फ तेज नहीं, बल्कि ऐतिहासिक भी थी। मैच शुरू होने से पहले वह श्रीलंका के दिग्गज कुमार संगक्कारा (28,016 रन) से महज 42 रन पीछे थे। पारी के 19वें ओवर में एक शानदार सिंगल लेकर उन्होंने संगक्कारा को पछाड़ दिया और सर्वकालिक सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में दूसरे स्थान पर कब्जा कर लिया। अब उनके आगे सिर्फ सचिन तेंदुलकर (34,357 रन) हैं। जिस अंदाज में कोहली खेल रहे हैं, फैंस को उम्मीद है कि वह जल्द ही सचिन के इस 'हिमालयी' रिकॉर्ड के भी करीब पहुंचेंगे।
वड़ोदरा में खास सम्मान और अगली चुनौती
मैच से पहले बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन ने विराट कोहली और रोहित शर्मा को एक अनोखे अंदाज में सम्मानित किया। मैदान पर एक बड़ा 'कपाट' रखा गया था, जिसमें से दोनों दिग्गज बाहर निकले, जिसे देख फैंस और खुद खिलाड़ी भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए। 2026 की शुरुआत कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगातार दो शतकों के साथ की थी और अब उनकी नजरें वनडे क्रिकेट में 15,000 रन पूरे करने पर हैं। साथ ही, वह न्यूजीलैंड के खिलाफ सचिन के 1,750 रनों के भारतीय रिकॉर्ड को तोड़ने के भी बेहद करीब हैं।
Next Story

