
एडिलेड में किसने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन? जानिए टॉप 5 खिलाड़ी
Adelaide ODI Match: एडिलेड के मैदान पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों का दबदबा रहा है। हालांकि, भारत के लिए भी कुछ खिलाड़ियों ने यहां शानदार प्रदर्शन किया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि दूसरे वनडे में कौन सा खिलाड़ी कमाल दिखाता है और क्या भारत सीरीज़ को बराबरी पर ला पाएगा या ऑस्ट्रेलिया एक और जीत दर्ज कर लेगा।
India vs Australia 2nd ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज़ का दूसरा मुकाबला एडिलेड में खेला जाना है। यह मैच दोनों टीमों के लिए बेहद अहम है। अगर ऑस्ट्रेलिया जीतता है तो सीरीज़ उसके नाम हो जाएगी। वहीं, अगर भारत जीतता है तो सीरीज़ 1-1 से बराबर हो जाएगी और तीसरा मुकाबला फाइनल की तरह खेला जाएगा।
एडिलेड में टीम इंडिया का रिकॉर्ड
एडिलेड के मैदान को क्रिकेट में ऐतिहासिक माना जाता है। भारत ने इस मैदान पर अब तक 15 वनडे मुकाबले** खेले हैं, जिनमें से 9 मैच जीते हैं, 5 में हार मिली है और 1 मुकाबला टाई रहा। इस हिसाब से भारत का रिकॉर्ड इस मैदान पर अच्छा कहा जा सकता है।
एडिलेड में वनडे में सबसे ज्यादा रन किसने बनाए हैं?
अब बात करते हैं उन टॉप 5 खिलाड़ियों की, जिन्होंने एडिलेड में वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। इस लिस्ट में टॉप पर ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी हैं:-
1. माइकल क्लार्क (ऑस्ट्रेलिया)
* 16 मैच
* 626 रन
* 1 शतक, 3 अर्धशतक
2. डीन जोन्स (ऑस्ट्रेलिया)
* 12 मैच
* 563 रन
* 5 अर्धशतक
3. एलन बॉर्डर (ऑस्ट्रेलिया)
* 19 मैच
* 518 रन
* 1 शतक, 3 अर्धशतक
4. मार्क वॉ (ऑस्ट्रेलिया)
* 13 मैच
* 473 रन
* 2 शतक, 3 अर्धशतक
5. डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया)
* 8 मैच
* 469 रन
* 2 शतक, 1 अर्धशतक
गौर करने वाली बात यह है कि इस लिस्ट में कोई भी भारतीय बल्लेबाज़ टॉप-20 में शामिल नहीं है।
एडिलेड में भारत के टॉप 5 स्कोरर
1. महेंद्र सिंह धोनी
* 6 मैच
* 262 रन
* 3 अर्धशतक
2. विराट कोहली
* 4 मैच
* 244 रन
* 2 शतक
3. गौतम गंभीर
* 4 मैच
* 232 रन
* 2 अर्धशतक
4. मोहम्मद अजहरुद्दीन
* 5 मैच
* 194 रन
* 2 अर्धशतक
5. सचिन तेंदुलकर
* 8 मैच
* 162 रन
* कोई अर्धशतक नहीं