
वर्ल्ड कप जीत के बाद PM मोदी से मिली महिला टीम, टैटू और स्किनकेयर बना चर्चा का विषय
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की यह ऐतिहासिक जीत न केवल क्रिकेट जगत के लिए मील का पत्थर है, बल्कि महिलाओं की उपलब्धियों और आत्मविश्वास की प्रतीक भी बन गई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार (5 नवंबर) को अपने आवास पर विश्व कप विजेता भारतीय महिला क्रिकेट टीम से मुलाकात की। इस हल्के-फुल्के और भावनात्मक संवाद में खिलाड़ियों ने न केवल अपनी ऐतिहासिक जीत की कहानी साझा की, बल्कि टैटू, स्किनकेयर रूटीन और व्यक्तिगत अनुभवों पर भी खुलकर बातचीत की।
भारत ने पिछले सप्ताह नवी मुंबई में दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराकर पहली बार महिला क्रिकेट विश्व कप जीता था। जीत के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर, कोच अमोल मजूमदार और बीसीसीआई अध्यक्ष मिथुन मनहास के साथ पूरी टीम ने पीएम मोदी से मुलाकात की।
क्रिकेट भारत की ज़िंदगी है— पीएम मोदी
संवाद के दौरान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि मुझे याद है जब हम 2017 में आपसे मिले थे, तब हमारे पास ट्रॉफी नहीं थी। इस बार हम कई सालों की मेहनत के बाद ट्रॉफी लेकर आए हैं, यह हमारे लिए बहुत गर्व की बात है। उन्होंने आगे कहा कि हमारी कोशिश रहेगी कि हम भविष्य में बार-बार आपसे मिलें और आपकी टीम के साथ फोटो खिंचवाएं। पीएम मोदी ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया कि आप सबने बहुत शानदार काम किया है। भारत में क्रिकेट सिर्फ खेल नहीं, बल्कि लोगों की ज़िंदगी का हिस्सा बन गया है। जब क्रिकेट में कुछ अच्छा होता है तो पूरा देश खुश होता है और कुछ गलत होता है तो सब दुखी हो जाते हैं।
हनुमान टैटू और ‘जय श्री राम’ पर चर्चा
प्रधानमंत्री ने विश्व कप प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट दीप्ति शर्मा से उनके हनुमान जी के टैटू के बारे में पूछा, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। दीप्ति ने जवाब दिया कि मैं हनुमान जी में खुद से ज्यादा विश्वास करती हूं। जब भी मुश्किल आती है, उनका नाम लेने से मुझे हिम्मत मिलती है। मोदी ने मुस्कराते हुए पूछा कि और आपके इंस्टाग्राम बायो में ‘जय श्री राम’ भी लिखा है? दीप्ति ने हंसते हुए कहा, “जी हां, सर।”
बैठक का सबसे मज़ेदार पल तब आया, जब बल्लेबाज़ हरलीन देओल ने प्रधानमंत्री से हंसते हुए पूछा कि सर, आपका स्किनकेयर रूटीन क्या है? इस पर पीएम मोदी ने हंसते हुए जवाब दिया कि “मैं इन सब चीज़ों के बारे में नहीं सोचता।” पूरा कमरा ठहाकों से गूंज उठा।
स्टार बल्लेबाज़ स्मृति मंधाना ने कहा कि 2017 में जब हम यहां आए थे, तब हम ट्रॉफी नहीं जीत पाए थे। आपने उस वक्त हमें जो प्रेरणा दी, वही हमें आगे बढ़ने की ताकत देती रही। उन्होंने कहा कि छह-सात साल तक हमने बहुत कोशिश की, कई बार निराशा झेली। लेकिन लगता है किस्मत ने तय किया था कि हमारी पहली विश्व कप जीत भारत में ही होगी। स्मृति ने आगे कहा कि आज देश के हर क्षेत्र — चाहे इसरो हो या विज्ञान, महिलाएं हर जगह आगे बढ़ रही हैं, जो हम सबके लिए प्रेरणा है।
“हम सब एक टीम हैं” — जेमिमा रोड्रिग्स
जेमिमा रोड्रिग्स ने टीम की एकजुटता पर कहा कि इस टीम की एकता सबसे खास रही। जब कोई अच्छा प्रदर्शन करता था तो बाक़ी सभी उसी खुशी से ताली बजाते जैसे खुद ने रन बनाए हों। कोच अमोल मजूमदार ने बताया कि इस साल इंग्लैंड दौरे पर टीम के कुछ खिलाड़ी किंग चार्ल्स से मिले थे और तब से सभी “पीएम मोदी के साथ ट्रॉफी वाली तस्वीर” का सपना देख रहे थे। उन्होंने कहा था — हम इंग्लैंड की नहीं, पीएम मोदी के साथ नवंबर में फोटो चाहते हैं और आज वह सपना सच हुआ।
पीएम मोदी ने याद किया सूर्यकुमार यादव का कैच
प्रधानमंत्री ने अमंजोत कौर से बातचीत के दौरान 2024 टी20 विश्व कप में सूर्यकुमार यादव के प्रसिद्ध कैच का ज़िक्र किया। उन्होंने कहा कि आपका कैच देखकर मुझे सूर्या का कैच याद आ गया।
पीएम मोदी ने खिलाड़ियों से आग्रह किया कि वे अपने पुराने स्कूलों में जाकर बच्चों से मिलें। उन्होंने कहा कि जब आप घर लौटेंगी तो ज़रूर जश्न होगा, लेकिन कुछ दिन बाद अपने स्कूल जाएं और बच्चों से बात करें। वे आपसे बहुत कुछ सीखेंगे। हर साल तीन स्कूल चुनें, वहां एक दिन बिताएं। इससे न सिर्फ बच्चे बल्कि आप भी प्रेरित होंगी।

