Squid Game Season 3 टीजर की डेट आई सामने, जून में होगी लास्ट सीजन की शुरुआत
x
Squid Game Season 3 teaser date revealed

Squid Game Season 3 टीजर की डेट आई सामने, जून में होगी लास्ट सीजन की शुरुआत

स्क्विड गेम सीजन 3 इस सीरीज का अंतिम सीज़न होने जा रहा है. इसके मेकर्स ने जून में प्रीमियर से पहले ही टीजर रिलीज की तारीख का ऐलान कर दिया है.


Squid Game के मेकर्स ने आखिरकार फाइनल सीजन यानी सीजन 3 का टीजर रिलीज डेट घोषित कर दिया है. ये टीजर 6 मई को नेटफ्लिक्स के यूट्यूब और इंस्टाग्राम पेज पर जारी किया जाएगा. शो का तीसरा और आखिरी सीजन 27 जून 2025 को नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर होगा.

सीजन 3 में क्या होगा खास?

स्क्विड गेम का ये लास्ट सीजन शो की मुख्य कहानी को खत्म करेगा. हालांकि शो के क्रिएटर ह्वांग डोंग-ह्युक ने ये इशारा भी दिया है कि आगे चलकर स्क्विड गेम यूनिवर्स में कुछ स्पिन-ऑफ्स या अन्य प्रोजेक्ट्स आ सकते हैं. टीजर की घोषणा वाले वीडियो में लीड एक्टर्स ली जंग-जे, वी हा-जून और अन्य कलाकार दिखाई दिए. उन्होंने स्क्विड गेम के फेंमस कार्ड साइन के जरिए टीजर की तारीख का खुलासा किया. पोस्ट के कैप्शन में लिखा था, प्लेयर्स तैयार हैं. स्क्विड गेम के अंतिम सीजन का टीजर कल आएगा.

जैसे ही ये अपडेट शेयर हुआ फैंस ने सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बौछार कर दी. किसी ने लिखा, कृपया सबको जिंदा रहने दीजिए, तो किसी ने कहा, देखने के लिए बहुत एक्साइटेड हूं.

क्या होगा गि-हुन के साथ?

सीजन 2 देखने वालों को पता होगा कि क्रिएटर ने सीजन 3 की ओर इशारा किया था. ह्वांग डोंग-ह्युक ने कहा कि गि-हुन अब पूरी तरह बदल चुका है. उन्होंने बताया, गि-हुन ने सब कुछ खो दिया है उसका सबसे अच्छा दोस्त, उसकी उम्मीदें अब वो किस रास्ते पर जाएगा? क्या वो हार मान लेगा या लड़ता रहेगा? वो एक बहुत ही अहम मोड़ पर खड़ा होगा.

गोंग-यू की वापसी?

सीजन 2 में सेल्समैन का किरदार निभाने वाले गोंग-यू को गोली लगती है, लेकिन एपिसोड 2 में 3.10 मिनट पर उसे आंखें खोलते हुए देखा गया. कुछ फैंस मानते हैं कि ये एक संकेत हो सकता है कि वो लौट सकता है, हालांकि ये एक एडिटिंग मिस्टेक भी हो सकती है. हाल ही में अफवाहें आई थीं कि BTS के वी यानी किम तेह्युंग शो के तीसरे सीजन में नजर आ सकते हैं. जब स्क्विड गेम के एक्टर्स ली जंग-जे और वी हा-जून से पूछा गया तो जंग-जे मुस्कुराए और कहा, मैं कुछ नहीं कह सकता, वहीं हा-जून ने कहा, नो कमेंट.

Read More
Next Story