
ड्रोन दहशत पर एक्शन मोड में यूपी सरकार,गैंगस्टर एक्ट-NSA तक की चेतावनी
यूपी में अब ड्रोन उड़ाकर दहशत फैलाने वालों पर गैंगस्टर एक्ट और एनएसए के तहत कार्रवाई की जाएगी।मुख्यमंत्री ने इस बात के निर्देश दिए हैं कि ड्रोन उड़ाकर अराजकता करने को बर्दाश्त न किया जाए।
यूपी में अब ड्रोन के ज़रिए दहशत फैलाने वालों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।ज़रूरत पड़ने पर NSA लगाया जाएगा।यूपी के मुख्यमंत्री की ओर से ड्रोन का दुरुपयोग किए जाने पर सख्त कार्रवाई के आदेश जारी किए गए हैं।बिना अनुमति के ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध को सख्ती से लागू किया जाएगा।इसके साथ ही ड्रोन मॉनिटरिंग टीम भी सक्रिय रहेगी।
यूपी में अब बिना अनुमति के किसी भी उद्देश्य से ड्रोन उड़ाने पर सख्त कार्रवाई होगी।ड्रोन से दहशत फैलाने वालों पर गैंगस्टर एक्ट लगाया जाएगा।वहीं जरूरत पड़ी तो NSA के तहत कार्रवाई भी की जाएगी।मुख्यमंत्री होगी आदित्यनाथ ने पिछले कुछ समय से लोगों द्वारा ड्रोन को नियमों के विपरीत उड़ाने की घटनाओं का संज्ञान लेते हुए समीक्षा की।उसके बाद सख्त निदेश जारी किए गए हैं।
प्रदेश में बिना अनुमति के ड्रोन संचालन पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा।बैठक के दौरान यूपी के मुख्यमंत्री ने इस बात को लेकर निर्देश दिया कि ‘अफ़वाह फैलाने या डर पैदा करने की कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाए।’ ड्रोन संचालन को लेकर प्रमुख सचिव गृह और पुलिस महानिदेशक को हर जिले में ड्रोन गतिविधियों की समीक्षा कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
ड्रोन की गतिविधियों पर नज़र रखने के लिए ड्रोन मॉनीटरिंग सिस्टम को और ज़्यादा सक्रिय किया जाएगा।मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि सुरक्षा के लिए जिलों में नियमित पेट्रोलिंग की जाए।इसके साथ ही ड्रोन डिटेंशन और रिस्पांस सिस्टम को अपग्रेड किया जा रहा है।
पश्चिमी यूपी के कई जिलों में ड्रोन से गांवों में थी दहशत
दरअसल पश्चिमी यूपी के कई जिलों से ड्रोन को लेकर दहशत की खबरें सामने आ रही थीं।मुरादाबाद, बागपत, बरेली, संभल, रामपुर जैसे जिलों के कई गाँव में लोग रात-रात भर जागकर पहरा दे रहे थे और दहशत में थे।उस दौरान कई आपराधिक घटनाएं भी हुईं जिन्हें ड्रोन के दहशत से जोड़कर देखा गया।इस बात की भी रिपोर्ट मिली थी कि कुछ लोग टेक्नोलॉजी का सहारा लेकर अफ़वाह फैला रहे थे और अपराध कर रहे थे।पिछले दिनों बिना अनुमति के चलने वाले 182 ड्रोन्स को पुलिस ने जब्त किया था।इसके बाद मुख्यमंत्री स्तर से ड्रोन को लेकर समीक्षा को गई और ड्रोन पर सख्ती के निर्देश दिए गए हैं।