महाकुंभ के आखिरी वीकेंड में टूटेगा रिकॉर्ड? भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद! ट्रेनों को किया गया कैंसिल
x

महाकुंभ के आखिरी वीकेंड में टूटेगा रिकॉर्ड? भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद! ट्रेनों को किया गया कैंसिल

Maha Kumbh Mela: 26 फरवरी के आखिरी स्नान से पहले महाकुंभ में लोगों की भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद है.


Maha Kumbh Mela 2025: यूपी के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ (Mahakumbh 2025) को 41 दिन पूरे हो चुके हैं और अब महज 4 दिन बाकी हैं. 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के मौके पर इस भव्य महाकुंभ का समापन हो जाएगा. रिपोर्ट्स के अनुसार, अभी तक प्रयागराज में 58 करोड़ से ज्यादा लोग संगम में स्नान कर चुके हैं. हालांकि, महाशिवरात्रि से पहले यह आखिरी वीकेंड है. ऐसे में दोबारा से मेला क्षेत्र में भीड़ बढ़ने लगी है. माना जा रहा है कि शनिवार और रविवार को भारी भीड़ उमड़ सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ऐसे में भीड़ को देखते हुए 174 ट्रेनों को रद्द करने की तैयारी है.

26 फरवरी के आखिरी स्नान से पहले महाकुंभ में लोगों की भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद है. इसको देखते हुए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने बोर्ड परीक्षा की तारीख भी आगे बढ़ा दी है. कुंभ की वजह से शहर में जाम की स्थिति को देखते हुए 24 फरवरी को 10वीं-12वीं के यूपी बोर्ड की परीक्षा प्रयागराज में नहीं होगी. हालांकि, ये आदेश केवल प्रयागराज के लिए है. 24 फरवरी को होने वाली परीक्षा अब 9 मार्च को आयोजित की जाएगी.

टूटेगा रिकॉर्ड?

आंकड़ों पर नजर डालें तो पवित्र स्नान पर प्रयागराज में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी थी. आलम यह था कि शासन-प्रशासन के इंतजाम भी नाकाफी हो गए थे. महाकुंभ के प्रमुख स्नानों की बात करें तो 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा पर 1 करोड़ 70 लाख, 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर 3 करोड़ 50 लाख, 29 जनवरी को मौनी अमावस्या पर 7 करोड़ 64 लाख, 3 फरवरी को बसंत पंचमी पर 2 करोड़ 57 लाख और 12 फरवरी को माघी पूर्णिमा पर 2 करोड़ लोगों ने संगम में डुबकी लगाई थी. वहीं, अब महाशिवरात्री का स्नान बचा है और 22 और 23 फरवरी को आखिरी वीकेंड है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि आखिरी वीकेंड के चलते प्रयागराज में बड़ी तादाद में लोग आ सकते हैं. वहीं, महाशिवरात्री को पिछला रिकॉर्ड भी टूट सकता है.

वहीं, महाशिवरात्रि पर स्नान करने के लिए प्रयागराज जाने वाले यात्रियों को मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है. क्योंकि, आखिरी पवित्र स्नान को देखते हुए भारी तादाद में लोग प्रयागराज पहुंचने की तैयारी कर रहे हैं. ऐसे में स्नान के एक दिन पहले और दो दिन बाद तक 174 ट्रेनों को रद्द करने की तैयारी है. 25 से 28 फरवरी तक प्रयागराज जाने वाली अलग-अलग रूट की ट्रेनें नहीं चलेंगी. इनमें नियमित से लेकर कुंभ के लिए चलाई जा रही स्पेशल ट्रेनें भी शामिल हैं.

रद्द होने वाली कुंभ स्पेशल ट्रेन

03680 कोयंबटूर-धनबाद स्पेशल 25 फरवरी को रद्द

03064 टुंडला-हावड़ा स्पेशल 24 फरवरी को रद्द

03021 हावड़ा-टुंडला स्पेशल 26 फरवरी को रद्द

03025 हावड़ा-टुंडला स्पेशल 28 फरवरी को रद्द

08425 भुवनेश्वर-टुंडला स्पेशल 26 फरवरी को रद्द

08426 टुंडला-भुवनेश्वर स्पेशल 28 फरवरी को रद्द

Read More
Next Story