आप का बीजेपी पर पार्षद को अगवा करने का आरोप, पार्षद ने कहा बीजेपी कार्यालय ले जाया गया
आप के पार्षद रामचंद्र 25 अगस्त को बीजेपी में शामिल हुए फिर वापस आप में लौट आये. रविवार 1 सितम्बर को सुबह कुछ लोग उन्हें घर से ले गए. उनके बेटे ने पुलिस को कॉल की और पिता को बीजेपी नेता द्वारा अगवा करने का आरोप लगाया
AAP Councilor Kidnapped: राजधानी दिल्ली में आज सुभ उस समय सनसनी मच गयी जब आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर निगम पार्षद का अपहरण करने का गंभीर आरोप लगाया. ये निगम पार्षद कोई और नहीं बल्कि राम चन्द्र हैं, जो 25 अगस्त को आप से बीजेपी में शामिल हुए थे, लेकिन फिर ये कहते हुए वापस आप में लौट आये कि सपने में अरविन्द केजरीवाल ने उन्हें आकर डांटा, जिसकी वजह से उनका हृदय परिवर्तन हो गया. दोपहर बाद रामचंद्र वापस अपने घर लौट आये और उन्होंने बीजेपी के एक पूर्व पार्षद पर अपहरण करने का आरोप लगाया और कहा कि उन्हें बीजेपी में फिर से शामिल होने के लिए सीबीआई और ईडी का डर दिखाया गया.
देश की राजधानी में BJP की खुलेआम गुंडागर्दी पार्षद रामचंद्र को धमका कर उनका अपरहण कर लिया गया है।
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) September 1, 2024
उनको ED CBI लगाकर बदनाम करने की धमकी दी गई है।
सुनिए उनके बेटे आकाश को।
दिल्ली में ये क्या हो रहा है @AmitShah @LtGovDelhi @CPDelhi pic.twitter.com/UtAeB3q4Un
रामचंद्र के बेटे ने वीडियो में क्या कहा
AAP के दबाव के बाद छूटे पार्षद रामचंद्र जी‼️
— AAP (@AamAadmiParty) September 1, 2024
"मैं बवाना Ward 28 से निगम पार्षद हूँ, सुबह मेरे घर 5-6 लोग आये और मुझे एक गाड़ी में बिठाकर BJP कार्यालय ले गये। आम आदमी पार्टी के दबाव बनाने के बाद मुझे छोड़ा गया।
मैं @ArvindKejriwal जी का सच्चा सिपाही हूँ। मैं ED-CBI से नहीं डरता… pic.twitter.com/hjCCZe9S4E