
पंजाब के AAP विधायक की सनसनीखेज फरारी, पुलिस सतर्क
AAP विधायक हरमीत पठानमाजरा बलात्कार केस में गिरफ्तारी के बाद पुलिस हिरासत से फरार हो गए। फायरिंग कर सिपाही कुचला, पुलिस तलाश में जुटी है।
पंजाब की आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक हरमीत पठानमाजरा (सनौर सीट) बलात्कार के मामले में गिरफ्तारी के बाद पुलिस हिरासत से फरार हो गए। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस दौरान उन्होंने और उनके सहयोगियों ने पुलिस पर फायरिंग की और एक पुलिसकर्मी को गाड़ी से कुचल दिया।जानकारी के मुताबिक, हरमीत पठानमाजरा को आज सुबह करनाल में गिरफ्तार किया गया था। उन्हें स्थानीय थाने ले जाया जा रहा था, तभी उन्होंने अपने साथियों के साथ पुलिस टीम पर गोलियां चला दीं। जब एक सिपाही ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो वे उसे गाड़ी से कुचलते हुए भाग निकले।
पुलिस ने बताया कि आरोपी विधायक और उसके सहयोगी दो गाड़ियों एक स्कॉर्पियो और एक फॉर्च्यूनर से फरार हुए। पुलिस ने पीछा करते हुए फॉर्च्यूनर को रोक लिया, लेकिन उस वक्त विधायक दूसरी गाड़ी में मौजूद था और अभी तक फरार है। AAP विधायक हरमीत सिंह की गिरफ्तारी पर उनके वकील सिमरनजीत सिंह सग्गू ने गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि विधायक के खिलाफ दर्ज एफआईआर पूरी तरह राजनीतिक परिस्थितियों का नतीजा है।
सग्गू ने बताया कि यह मामला पहले हाईकोर्ट में लंबित था, जिसे अदालत ने निपटा दिया और डीआईजी रोपड़ रेंज को जांच के लिए नियुक्त किया गया। लेकिन अचानक आई बाढ़ और उससे बने नए राजनीतिक हालात के कारण यह एफआईआर दर्ज की गई है। उन्होंने इसे “कानून और तथ्यों के खिलाफ” बताते हुए इसे नेताओं और नौकरशाही के बीच रस्साकशी करार दिया।
वकील ने एफआईआर पर उठाए सवाल
सग्गू के मुताबिक, शिकायतकर्ता ने एसएसपी मोहाली को आवेदन दिया था और इसके आधार पर हाईकोर्ट में रिट भी दायर की थी। हाईकोर्ट में एसएसपी मोहाली ने स्टेटस रिपोर्ट पेश कर सभी आरोपों को रखा। इस रिपोर्ट में शिकायतकर्ता ने खुद माना कि वह हरमीत सिंह के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में थी और अगर रिश्ते सुधरते हैं तो वह इसे आगे बढ़ाने को तैयार है।
वकील ने सवाल उठाया कि जब शिकायतकर्ता ने ऐसा खुद स्वीकार किया है, तब भी धारा 376 (बलात्कार) और 420 (धोखाधड़ी) कैसे लगाई जा सकती है? उन्होंने कहा कि यह न सिर्फ मामले को कमजोर करता है, बल्कि सिस्टम की कार्यप्रणाली पर भी बड़ा सवाल खड़ा करता है।फिलहाल कई पुलिस टीमें उनकी तलाश में जुटी हुई हैं और फरार विधायक के जल्द पकड़े जाने की उम्मीद है।