एक बार फिर दिल्ली की हवा हुई दमघोंटू, 451 पर पहुंचा AQI का स्तर
delhi air quality: दिल्ली की वायु गुणवत्ता गुरुवार को 'बेहद खराब' श्रेणी में पहुंच गई और शाम चार बजे 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 451 दर्ज किया गया.
Delhi air pollution: दिल्ली- एनसीआर में पिछले कुछ दिनों वायु प्रदूषण का स्तर काफी ठीक हो गया था. जिस वजह से क्षेत्र में ग्रैप के तीसरे चरण को लागू कर दिया गया था. वहीं, अब दोबारा से वायु की गुणवत्ता खराब होने लगी है. आलम यह है कि सुबह के समय पूरा इलाका स्मॉग की चादर में समा जाता है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली की वायु गुणवत्ता बृहस्पतिवार को 'बेहद खराब' श्रेणी में पहुंच गई और शाम चार बजे 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 451 दर्ज किया गया. शहर में मुख्य प्रदूषक पीएम 2.5 का स्तर खतरनाक स्तर तक पहुंच गया. राजधानी के 35 निगरानी केन्द्रों में से 32 ने वायु गुणवत्ता को गंभीर श्रेणी में दर्ज किया. कुछ क्षेत्रों में AQI का स्तर 470 तक पहुंच गया.
बता दें कि 2.5 माइक्रोमीटर या इससे छोटे PM2.5 कण सेहत के लिए गंभीर खतरा पैदा करते हैं. क्योंकि सांस के साथ अंदर जाने पर ये फेफड़ों में गहराई तक प्रवेश कर सकते हैं. राष्ट्रीय राजधानी अभी भी ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) यानी कि ग्रैप का चौथा चरण लागू है. इसके तहत सबसे कड़े प्रदूषण-रोधी उपाय किए जा रहे हैं. इन उपायों में निर्माण गतिविधियों पर पूर्ण प्रतिबंध तथा शहर में गैर-आवश्यक प्रदूषण फैलाने वाले ट्रकों के प्रवेश पर प्रतिबंध शामिल है.
ग्रैप वायु गुणवत्ता को चार चरणों में वर्गीकृत करता है: चरण I (खराब, AQI 201-300), चरण II (बहुत खराब, AQI 301-400), चरण III (गंभीर, AQI 401-450), और चरण IV (गंभीर प्लस, AQI 450 से ऊपर).
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने शुक्रवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इसमे बहुत घना कोहरा छाए रहने की चेतावनी दी गई है. विभाग ने बताया कि गुरुवार को अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के सामान्य से थोड़ा ज़्यादा है. जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम पांच डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.